Friday , July 5 2024
Breaking News

जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए तेल के 2,100 पीपे, CM भजनलाल ने शोभायात्रा को किया रवाना

जयपुर.

रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान सीता रसोई में बनने वाला प्रसाद जयपुर से भेजे गए तेल-घी से बनेगा। इसके लिए यहां से सरसों के तेल के 2100 पीपे अयोध्या भेजे गए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जयपुर के चांदपोल स्थित गंगा माता मंदिर से अयोध्या की सीता रसोई के लिए तेल के 2100 पीपों और राम दरबार शोभायात्रा को रवाना किया।

उन्होंने कहा कि सीता रसोई के लिए सामग्री भेजना सौभाग्य की बात है। आराध्य भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में बसते हैं। शर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बन गया है। अयोध्या महोत्सव के साक्षी बनने वाले भक्तों के लिए सामग्री भेजने के पुण्य कार्य में जयपुरवासी सहभागी बने हैं, इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शंखनाद के बीच राम दरबार की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए कामना की। यह कार्यक्रम धर्मयात्रा महासंघ राजस्थान एवं श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित रहे।

2100 पीपे सरसों के तेल सीता रसोई के लिए रवाना
0- 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति स्थापना के समर्थन में धर्मयात्रा का आयोजन किया जा रहा है
0- धर्मयात्रा का मुख्य उद्देश्य रामलला के मंदिर में मूर्ति स्थापना के समर्थन में होगा, सीता रसोई में प्रसादी में होगा उपयोग
0- महासंघ द्वारा धर्मयात्रा के समर्थन में 2100 सरसो तेल के पीपे भेजे जा रहे हैं
0- यह तेल रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए प्रसादी बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा
0- तेल बनाने में भारत भर से कच्ची सरसो मगवाई और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडी दिखा कर इसे रवाना किया है
0- तेल को धर्म महासंघ के मनोज मोरका द्वारा भेजा जा रहा है
0- सरसो की विविधता को बढ़ावा देने के लिए इस कच्ची सरसो का उपयोग किया जा रहा है

About rishi pandit

Check Also

अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा, ‘सारण, सीवान में गिरे पुल पुराने थे’, कराया जा रहा है सर्वे

पटना बिहार में लगातार पुल, पुलियों की गिरने की घटना को लेकर सरकार गंभीर नजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *