नई दिल्ली
शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगड़ ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही 2024 में दोबारा केंद्र की सत्ता में लौटेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा यह दावा है और ऐसा ही होगा। यही नहीं इससे भी आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यदि मेरी बात गलत साबित हुई तो मैं चौराहे पर फांसी लगा लूंगा। संतोष बांगड़ ने एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों को अयोग्य न ठहराने और उन्हें ही असली शिवसेना बताए जाने के स्पीकर के फैसले के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज साबित हो गया है कि हम लोगों का फैसला सही था और हम बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चल रहे हैं।
संतोष बांगड़ ने कहा कि हम चाहते हैं कि शिवसेना और भाजपा की जीत हो। मैं आपको बता देता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करके नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो लिखकर रख लेना। मैं चौक पर जाऊंगा और खुद को फांसी लगा लूंगा। यही नहीं संतोष बांगड़ ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास अब भी वक्त है कि वे हमारे साथ आ जाएं। उन्होंने कहा, ‘उद्धव साहेब अब भी वक्त गया नहीं है। राम मंदिर बन रहा है और बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा हुआ है। आज उनकी आत्मा बहुत खुश होगी।’
बांगड़ ने कहा कि आज राम मंदिर बन रहा है। सपने साकार हो रहे हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे तो सोनिया गांधी और राहुल की तारीफ में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र के लोग यह जानते हैं कि असली शिवसेना कौन है। किसके पास तीर और कमान है। कौन हिंदुत्ववादी संगठन है। बता दें कि बुधवार को ही स्पीकर राहुल नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। इसके पीछे उन्होंने चुनाव आयोग के निर्णय को वजह बताया और कहा कि पार्टी का 1999 का संविधान भी ऐसी ही बात कहता है।