Monday , November 25 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव: ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे की कवायद तेज, कल तय हो सकता है AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन का भविष्य

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के लिए हलचल बढ़ गई है। 'इंडिया' गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे की कवायद तेज होती दिख रही है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अब दूसरे दौर की बैठक होने जा रही है। शुक्रवार शाम 6:30 बजे मुकुल वासनिक के घर पर दोनों दलों के नेता एक बार फिर साथ बैठेंगे और दिल्ली-पंजाब समेत कई ऐसे राज्यों में सीट बंटवारे पर बात होगी जहां आम आदमी पार्टी हिस्सेदारी चाहती है। इसमें यह साफ हो सकता है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को किन-राज्यों में कितनी सीटें देने के लिए तैयार है।

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस और 'आप' के बीच पहली बैठक हुई थी। बैठक में 'आप' के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए तो कांग्रेस का पक्ष राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश ने रखा था। बैठक के बाद वासनिक ने चर्चा को सकारात्मक बताते हुए कहा था कि दूसरी दौर की बैठक के बाद सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर जमकर निशाना साधा, लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर रविवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *