रोजगार अवसर के सृजन के लिए कार्यशाला संपन्न
सतना, भास्कर हिंंदी न्यूज/ म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में होम स्टे संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, परिवेश का अनुभव प्रदान करवाने, स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसर को सृजित करने के उद्देश्य से ‘होम स्टे’ संबंधी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। होटल भरहुत में सोमवार को होम स्टे योजना की जानकारी एवं नवीन पंजीयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद धीरेन्द्र सिंह, संचालक (कौशल संवर्धन) म.प्र. ट्ररिज्म बोर्ड डॉ. मनोज कुमार सिंह, सलाहकार (जेण्डर एवं सामाजिक विकास) श्रीमती स्वाति, सलाहकार (कौशल) प्रशांत छिरोल्या अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला में 30 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें नवीन पंजीयन हेतु इच्छुक निजी सम्पत्तिधारक, टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, राजस्व, उद्यानिकी, वन विभाग, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन के अधिकारी के अतिरिक्त स्थानीय गाईड, बुनकर कारीगर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में धीरेन्द्र सिंह ने जिलें में होमस्टे संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय स्तर पर होमस्टे को आजीविका का साधन बनाने हेतु सभी विभागों के समन्वय से कार्य करने का आव्हान किया। डॉ. मनोज कुमार सिंह ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कार्यशाला के उद्देश्य, जिले में होमस्टे की प्रासंगिकता एवं आवश्यकता का लाभ लेकर प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर सतना को प्रमुखत: से प्रदर्शित करने की बात कही। प्रशांत छिरोल्या ने शासन की ‘होमस्टे योजना’, फार्मस्टे, गामस्टे एवं बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के माध्यम से पंजीयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों की होम स्टे संबंधी समस्याओं की शंकाओं का समाधान किया। साथ ही योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे वित्तीय प्रावधान एवं तकनीकी सहायता की विस्तृत जानकारी दी। श्री छिरोल्या द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के कारण होमस्टे की प्रासंगिकता अधिक होने के कारण योजना से जुड़कर अधिक लाभ ले सकते है। कार्यशाला के पश्चात 8 इच्छुक हितग्राहियों द्वारा मौके पर ही आवेदन पत्रों को भरकर पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण की। कार्यशाला में सुश्री किरण यादव एवं सुश्री महिमा जैन ने उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का आयोजन म.प्र. टूरिज्म बोर्ड भोपाल, म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम खजुराहो तथा जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद सतना के सहयोग से किया गया।