जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) में 165 प्रकरणों में अब तक 1 करोड़ 66 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। इस आशय की जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर कलेक्टर ऋषि पवार की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की मंगलवार को कलेक्ट्रेट में संपन्न बैठक में दी गई। इस मौके पर एएसपी शिवेश सिंह, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण अविनाश पाण्डेय, टीआई अजाक प्रियंका पाठक, एडीपीओ फखरुद्दीन, अशासकीय सदस्य रामकलेश साकेत उपस्थित थे।
जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण अविनाश पाण्डेय ने बताया कि अपै्रल 2023 से दिसंबर 2023 तक जिले में अत्याचार पीड़ितों के 165 प्रकरणों में अब तक 1 करोड़ 66 लाख रूपये की आर्थिक सहायता हितग्राहियों को स्वीकृत की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति के 118 मामलो में 1 करोड़ 19 लाख 75 हजार रूपये और अनुसूचित जनजाति के 47 मामलों में 46 लाख 25 हजार रूपये की राशि योजना के प्रावधान के तहत स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार अत्याचार से पीड़ितो एवं उनके साक्षियों को न्यायालय में बुलाये जाने पर 14 हितग्राहियों को 1700 रूपये यात्रा भत्ता, 13 हितग्राहियों को 2581 रूपये मजदूरी और 11 हितग्राहियों को 1100 रूपये भरण-पोषण भत्ता मिलाकर 5 हजार 381 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। वर्तमान में आवंटन अप्राप्त है। बैठक में बताया गया के दिसंबर 2023 तक न्यायालय में अनुसूचित वर्ग के 556 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में 178 प्रकरण लंबित है। पुलिस द्वारा 179 प्रकरणों में चालान प्रस्तुत किया गया है। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों के डिस्पोजल में अधिक प्रयास करने की जरुरत है। प्रकरणों का निराकरण तीव्र गति एवं व्यक्तिगत रुचि लेकर निराकरण करने का प्रयास करें।
एएसडीआर सूची मतदाताओं का 22 जनवरी तक निराकरण करने के निर्देश
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदाता पर्ची वितरण के समय सात विधानसभा क्षेत्र में अनुपस्थित (अब्सेंट), स्थानांतरित (शिफ्टेड), हटाये गये (डिलीटेड) और दोहरी (रिपीटेड) प्रकृति के 5499 मतदाता पाये गये थे। जिसके अनुसार विधानसभा चित्रकूट में 1106, रैगांव में 712, सतना में 899, नागौद में 442, मैहर में 788, अमरपाटन में 782 एवं रामपुर बघेलान में 770 मतदाता शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान 22 जनवरी तक एएसडीआर सूची के मतदाताओं का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।
13 एवं 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत मतदान केंद्रों में 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन और दावे-आपत्तियां प्राप्त करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विशेष कैंप की तिथियों में मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।
मतदाता सूची वाचन का प्रतिवेदन उपलब्ध करायें सेक्टर ऑफीसर
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र सतना में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन जिले के सभी मतदान केंद्रों में किया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता सूची का वाचन 22 जनवरी तक बीएलओ के अतिरिक्त सेक्टर ऑफिसर्स के द्वारा किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सभी सेक्टर आफिसर्स को निर्देश दिये हैं कि मतदाता सूची के वाचन के पश्चात संलग्न प्रतिवेदन पत्रक तैयार कर वाचन के समय के छायाचित्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मतदाता सूची वाचन का प्रतिवेदन उपलब्ध करायें सेक्टर ऑफीसर
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र सतना में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन जिले के सभी मतदान केंद्रों में किया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता सूची का वाचन 22 जनवरी तक बीएलओ के अतिरिक्त सेक्टर ऑफिसर्स के द्वारा किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सभी सेक्टर आफिसर्स को निर्देश दिये हैं कि मतदाता सूची के वाचन के पश्चात संलग्न प्रतिवेदन पत्रक तैयार कर वाचन के समय के छायाचित्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि आज
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये 11 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश-पत्र 29 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।