Sunday , November 24 2024
Breaking News

श्रीलंका ने 2 विकेट से जीता रोमांचक वनडे,जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में 1-0 से आगे हुए

 कोलंबो
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इसे श्रीलंका ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

मैच का लेखा जोखा

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 61 रन तक टीम के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। टीम के कप्तान क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। पूरी टीम 44.4 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए महेश तीक्षाना ने 4 विकेट लिए। जवाब में जेनिथ लियानाज (95) ने श्रीलंका के लिए शानदार पारी खेली और 49 ओवर में मैच जीत लिया। रिचर्ड नगारवा ने जिम्बाब्वे के लिए 5 विकेट झटके।

इरविन ने वनडे करियर का 20 अर्धशतक लगाया

इरविन ने दूसरे वनडे में 102 गेंद का सामना करते हुए 82 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 80.39 की रही। इस पारी के दौरान इरविन ने जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर 6,000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के आठवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 118 मैच खेले हैं और 33.42 की औसत से 3,376 रन बना चुके हैं।
तीक्षाना की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंका के लिए तीक्षाना ने 9.4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 31 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए है। उनकी इकॉनमी रेट 3.20 की रही। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही जिम्बाब्वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 5वीं बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनके अब 37 वनडे मुकाबले में 26.74 की औसत और 4.67 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट हो गए हैं।
रिचर्ड नगारवा ने वनडे क्रिकेट मे पहली बार लिया 5 विकेट हॉल

जिम्बाब्वे के लिए नगारवा ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। यह उनके वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने 10 ओवर में 3 मेडन ओवर डाले और सिर्फ 32 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3.20 की रही। 43 वनडे मुकाबले में इस खिलाड़ी के 55 विकेट हो गए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.32 की है। उनके अलावा सिकंदर रजा ने मैच में 2 विकेट झटके।
जेनिथ लियानाज ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया

श्रीलंका के लिए लियानाज 95 रन की पारी नहीं खेलते तो टीम को यह मैच जीतना मुश्किल हो जाता। लियानाज ने 127 गेंद का सामना करता हुए ये रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 74.80 की रही। उनके वनडे करियर का यह पहला अर्धशतक रहा। वह सिर्फ अपना दूसरा वनडे खेल रहे थे। उनके बाद श्रीलंका के लिए सबसे बड़ा स्कोर सहान अरचिगे (21) ने बनाया।

About rishi pandit

Check Also

जो 38 साल से ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था वो यशस्वी-राहुल ने पहले मौके में ही कर दिया, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *