Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: माल गोदाम शिफ्टिंग: रेलवे और प्रशासन ने 31 जनवरी तक नहीं लिया निर्णय तो शहर में नहीं घुसने देंगे ट्रक


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर के अंदर स्थित रेलवे के माल गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने को लेकर मुहिम तेज हो गई है। सतना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यापक जनहित के इस मुद्दे पर जनसमर्थन जुटाने की कोशिशों के बीच सोमवार को माल गोदाम के सामने प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर इस पर 31 जनवरी तक निर्णय नहीं हुआ तो ट्रकों को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। व्यापारियों ने सोमवार को सतना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल की अगुवाई में रेलवे माल गोदाम के सामने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने माल गोदाम को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग करते हुए नारेबाजी की और रेलवे के अधिकारियों को डीआरएम जबलपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए चेतावनी दी गई कि अगर इस मसले पर शीघ्रता से अब भी निर्णय न लिया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा। माल गोदाम आने-जाने वाले ट्रकों को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। सतना चेंबर के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि रेलवे माल गोदाम को शहर से हटाने की मांग वर्षों से चली आ रही है, लेकिन रेलवे और सतना जिला प्रशासन ने इस पर कभी संजीदगी नहीं दिखाई। व्यापारियों पर नो एंट्री का नियम लागू है, लेकिन माल गोदाम के नाम पर दिन भर ट्रकों को शहर के अंदर आने- जाने की विशेष अनुमति दे दी जाती है। प्रशासन के इस दोहरे मापदंड का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। ट्रकों के कारण यातायात प्रभावित होता है और आये दिन हादसे होते हैं। अब तक जाने कितने लोग दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं, जबकि तमाम जानें भी जा चुकी हैं। सतना चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापक जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी की थी, जिसमें सर्वसम्मति से माल गोदाम शिफ्ट कराने के लिए हर लड़ाई लडऩे का संकल्प पारित हुआ है। महामंत्री मनोहर सुगानी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान छोटे- बड़े व्यापारियों के अलावा आमजनों ने भी शामिल हो कर इस लड़ाई को समर्थन दिया है। यह लड़ाई अब शिफ्टिंग के बाद ही खत्म होगी।
कलेक्टर ने भी माना-जायज है मांग
सतना चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा से भी मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। कलेक्टर ने भी माना कि मालगोदाम को शहर से बाहर करने की मांग पूरी तरह से जायज़ और जनहित में है। उन्होंने कहा कि वे अपनी ओर से इस संबंध में सतना चेम्बर के ज्ञापन में सकारात्मक टीप लगाकर रेलवे अधिकारियों को भेज रहे हैं।
ये रहे शामिल
प्रदर्शन में हरि प्रकाश गोस्वामी, सुरेंद्र शर्मा, रवि शंकर गौरी, सुरेश बड़ेरिया, हरिओम गुप्ता, पार्षद मनीष टेकवानी,संजय बंका, घनश्याम सोनी,दीपक बुधौलिया,मौसम ताम्रकार,आनंद अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विनोद पंडित,जय अग्रवाल, सुनील गुप्ता, संजय आहूजा, सुनील मिश्रा, आनंद अग्रवाल, शिवमोहन सिंह,अनिल सचदेव, विनोद तिवारी, अजीत कुरैशी,पवन अग्रवाल,निरंजन पटेल, राजेश महोबे, अशोक पिंजाणी,सौरभ नायक, राजेश धामी, केके अग्रवाल, रंजीत सेनानी, मनोज अग्रवाल, अमित गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल,रूपेश मनचंदानी,सुखविंदर बिरमानी, सुनील दिवेदी, रमेश यादव लक्ष्मी गुप्ता, रोशन निरंकारी, राज कुमार यादव, रमेश शामवानी आशीष मनचंदानी, विजय शुगानी, भूपेंद्र नथानी, विकाश ग्रोवर, नितेश गेलानी, अनिल जवाहरानी आदि शामिल रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *