सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में जिले में सीएम हेल्पलाइन के बढ़ रहे मामलों की संख्या को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिले में लंबित 21 हजार 339 शिकायतों का निराकरण अभियान मोड में कर इस संख्या को 15 हजार से नीचे लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगले सप्ताह में विभाग की शिकायतों के निराकरण की संख्या में गिरावट नहीं आने या ग्रेडिंग के दौरान विभाग के ‘डी’ ग्रेड में रहने की स्थिति में विभाग प्रमुख का वेतन काटा जाएगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, कमिश्नर नगर निगम अभिषेक गहलोत, एसडीएम नीरज खरे, एसके गुप्ता, सुधीर बेक, एपी द्विवेदी, आरएन खरे, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार को समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन की 21339 शिकायतें लंबित पाई गई है। जिनमें राजस्व की 4691, महिला बाल विकास की 2003, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की 1984, ऊर्जा विभाग की 1826, पुलिस 1317 तथा खाद्य विभाग की 929 शिकायतें शामिल हैं। लगभग 18614 शिकायतें 50 दिवस से अधिक की है। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन विभाग की दक्षता नापने का महत्वपूर्ण टूल है। सभी विभाग 50 दिन से अधिक और सीएम हेल्पलाइन का निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से अभियान स्वरूप करें। जिस विभाग की लंबित शिकायतों में वृद्धि परिलक्षित होगी या ‘डी’ श्रेणी में रहेंगे तो उस विभाग के प्रमुख अधिकारी का वेतन काटने की कार्यवाही होगी।
लोक सेवा गारंटी के समय बाह्य प्रकरणों में कलेक्टर ने संबंधित विहित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार टीएल की बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा और एआरटीओ संजय श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जल जीवन के कार्यों की समीक्षा में स्कूल और आंगनबाड़ी के नल कनेक्शन के सुधार नहीं कराए जाने और अब तक सर्वे करने की जानकारी देने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शरद सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि राशन दुकानों का सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ आकस्मिक निरीक्षण प्रारंभ करें और जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जायें संबंधित अधिकारी
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों की अनुपस्थिति की जानकारी मिल रही है। सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी और विकासखंड स्तर के सभी विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहें। यात्रा के कार्यक्रमों के सघन और उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग हो रही है। कार्यक्रम में अनुपस्थित या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
जो जहां पदस्थ है उसी विधानसभा क्षेत्र में हो नाम
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अभी जारी है। इस दौरान 22 जनवरी तक फॉर्म 6, 7, 8 प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन की कार्यवाही की जायेगी। सतना जिले के सभी विभाग प्रमुख और कार्यालय प्रमुख अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वह स्वयं और उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारी जो जहां पदस्थ हैं, उनके मुख्यालय की विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में उनका नाम जुड़ जाये। रिवीजन के पश्चात कार्यालय प्रमुख इस आशय का प्रमाण पत्र भी देंगे कि उनके विभाग, कार्यालय में ऐसा कोई कर्मचारी-अधिकारी नहीं है, जिसका नाम स्थानीय मतदाता सूची में नहीं जुड़ा हो।
कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 6 जनवरी से 22 जनवरी तक कार्य दिवसों में बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी से कहा कि अधिकतर शिक्षक बीएलओ नियुक्त हैं। इन बीएलओ को इस दौरान विभागीय कार्य नहीं सौंपें। जिससे पुनरीक्षण का कार्य प्रभावित हो।
धान खरीदी केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करें
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसडीएम, तहसीलदार तथा उपार्जन कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को जिले के धान खरीदी केदो का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी तक धान की खरीदी की जायेगी। खरीदी के अंतिम दिनों में बहुधा गड़बड़ी किए जाने के आशंका रहती है। सभी संबंधित अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का निरंतर भ्रमण कर निरीक्षण करें और गड़बड़ी या शिकायतें मिलने पर कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित कराये।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsmp #collector #mpvindhyanews #satna #satnamp #satnampnews #satnanews #satnavindhya #satnavindhyanews collectormeting
Check Also
Shahdol: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, सुबह युवक ने डाला था पेट्रोल, शाम को लापता हुई थी
शहडोल। शहडोल जिले गोहपारू थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने छेड़छाड़ से तंग …