Friday , January 17 2025
Breaking News

रायगढ़ में एनएच-49 पर हादसों का दौर जारी: दो ट्रेलर में जोरदार भिड़त, एक चालक की मौके पर मौत, दूसरा ड्राइवर हुआ फरार

रायगढ़.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नेशनल हाईवे-49 पर होने वाली सड़क दुर्घटनाएं होने का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार की दोपहर तेज रफ्तार दो ट्रेलर के आपस में टकरा जाने की घटना में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना के बाद से दूसरे वाहन का चालक फरार हो गया है। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर करीब दो बजे खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बानीपाथर के ओवर ब्रिज में ट्रेलर (सीजी 12 एएस 9751) और दूसरे वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां से गुजर रहे राहगीर सहम से गए। इस घटना से एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेलर चालक संतोष कुमार निवासी झारखण्ड की अधिक चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।

साथ ही साथ मृतक के परिजनों को इस घटना से अवगत करा दिया गया है। सोमवार को परिजनों के आने के बाद उनकी मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे 49 में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी हैं। आए दिन इस मार्ग पर लापरवाह वाहन चालक बेतरतीब ढंग से वाहन चलाते हुए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन की कई कोशिशों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

केंद्रीय शिक्षा मंत्री को तोखन साहू ने लिखा पत्र, जीपीएम जिले में नवोदय विद्यालय स्थापना की रखी मांग

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही  केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *