National general crazy lover wanted to get cousin sister distressed girl called her home and burnt her alive: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ उत्तरी जिला पुलिस के वजीराबाद थाना क्षेत्र में आरोपी युवती ने एक युवक को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी दो दिन बाद मौत हो गई। वह 75 फीसदी जल चुका था। युवक मौत से पहले बयान दिया था कि युवती ने फोन कर मिलने बुलाया था। उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
दरअसल, नुमार (23) निवासी वजीराबाद ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वह अपनी 22 वर्षीय ममेरी बहन से एकतरफा प्यार करता था। युवती की शादी तय होने से वह काफी परेशान था। वह लगातार शादी को लेकर दबाव डाल रहा था, जिससे युवती परेशान थी।
जांच कर रहे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच की है। मृतक के कपड़े, मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर जमा कर दिया है। मरने से पहले युवक के दिए बयानों में विरोधाभास लग रहा है। पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है।
युवती को कर रहा था परेशान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नुमार जबरन युवती को पाने की कोशिश कर रहा था। युवती ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने हाथ की नस काट ली थी। युवती के घर वालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया था। नुमार को जब यह पता चला तो वह बहुत परेशान हो गया था। पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि नुमार ने युवती को फंसाने के लिए कहीं झूठा बयान न दिया हो।
पड़ोसियों ने की थी बचाने की कोशिश
पड़ोस के लोगों ने बताया कि तीन जनवरी की शाम को घर के अंदर से बहुत तेज चिल्लाने की आवाज आई थी। घर के अंदर देखा तो युवक का शरीर आग से जल रहा था। हम लोगों ने कपड़ा डालकर आग बुझाने की कोशिश भी की थी। वह लेकिन काफी जल चुका था।