Wednesday , December 18 2024
Breaking News

पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे के विकास विजन की सराहना की भैरों सिंह शेखावत के नेतृत्व में विकास की मजबूत नींव रखी

जयपुर
राजस्थान में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद से सियासी हाशिए पर चली आईं वसुंधरा राजे और उनके समर्थक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों से खुश नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विकास विजन की सराहना करते हुए कहा कि भैरों सिंह शेखावत के नेतृत्व में राज्य में विकास की मजबूत नींव रखी गई थी, और वसुंधरा राजे ने उस विरासत को आगे बढ़ाते हुए सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब भजन लाल जी की सरकार इस धरोहर को समृद्ध करने के प्रयास में जुटी हुई है।

इसके जवाब में वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा, "आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नवनेरा बांध का लोकार्पण किया, जिसे हमारी भाजपा सरकार ने 2017-18 में शुरू किया था। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का कोटि-कोटि आभार। साथ ही मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी को भी धन्यवाद।"

राजे ने आगे कहा, "इस बात की भी खुशी है कि ईसरदा बांध का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है, और ईआरसीपी का सपना जल्द साकार होगा, जिससे राजस्थान में समृद्धि आएगी।"

About rishi pandit

Check Also

योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को नोएडा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया

नोएडा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *