Thursday , May 16 2024
Breaking News

Railway :भोपाल, बीना और इटारसी से गुजरने वाली नांदेड़-अमृतसर स्पेशल का समय बदला गया

railway train new shedule:digi desk/BHN/ यात्रीगण कृपया जास ध्यान दें भोपाल, बीना और इटारसी से होकर गुजरने वाली नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल का समय बदल गया है। इस ट्रेन में सफर करना हो तो नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन की वेबसाइट पर समय सारणी देख लें। यह ट्रेन प्रतिदिन अमृतसर से नांदेड़ के बीच चलती है। किसान आंदोलनों के चलते बीच में इस ट्रेन को निरस्त भी करना पड़ रहा है।

– ट्रेन- 02717 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नांदेड़ स्टेशन से सुबह 9.30 बजे चलकर, रात 11 बजे इटारसी, रात 12.40 बजे भोपाल, रात 2.40 बजे बीना, तड़के 3.21 बजे ललितपुर और अगले दिन रात 8.35 बजे अमृतसर पहुंच रही है।

– ट्रेन- 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर स्टेशन से सुबह 4.25 बजे चलकर, शाम 7.45 बजे ललितपुर, रात 8.45 बजे बीना, रात 10.25 बजे भोपाल, रात 12 बजे इटारसी और दोपहर में 2.10 बजे नांदेड़ स्टेशन पहुंच रही है।

यह ट्रेन अप-डाउन में सभी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चल रही है। ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 01 पार्सलवान व 02 एसएलआर सहित 22 कोच है।

रेलवे ने सलाह दी है कि ट्रेनों में सफर करते समय और स्टेशन पर प्रवेश करने से पहले मास्क का उपयोग अवश्य करें। स्टेशन एवं ट्रेन में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें। किसी भी वजह से भीड़ न होने दें। महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को कतार में प्राथमिकता दें। हाथों को धोते रहे। ऐसा करने से कोरोना संक्रमण से बचे रहेंगे।

रेलवे स्टेशन पर बढ़ा यात्रियों का दबाव

भोपाल रेलवे स्टेशन पर तेजी से यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने इंतजाम किए हैं। यात्रियों को बार-बार समझाइश दी जा रही है। प्रवेश को नियंत्रित कर दिया है। प्लेटफार्म-एक की तरफ वीआइपी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है। प्लेटफार्म-छह की तरफ भी निर्धारित द्वार से ही प्रवेश दिया जा रहा है।

ज्यादातर ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले जांच लें

रेलवे ने मौजूदा समय में चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों के समय में मामूली बदलाव कर दिया है। यात्री रेल टिकट बुक कराने से पहले संबंधित ट्रेन के समय को जांच लें। ऐसा करने से ऐनवक्त पर गड़बड़ी से बचा जा सकेगा।

About rishi pandit

Check Also

MP: प्रदेश में मतदान खत्म होते ही सरकार जुलाई में प्रस्तावित बजट की तैयारी में जुटी, हो सकते हैं कड़े फैसले

Madhya pradesh bhopal mp news as soon as the voting is over in the state …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *