- समुद्री डाकुओं ने मालवाहक जहाज को हाईजैक कर लिया
- 15 भारतीयों को नौसेना के कमांडो ने बचा लिया है
National ins chennai navy warship reached near hijacked ship to rescue 15 indians marine commands warned pirates: digii desk/BHN/सोमालिया/ सोमालिया तट पर समुद्री डाकुओं ने मालवाहक जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ को हाईजैक कर लिया था। इस जहाज में 15 भारतीय भी सवार हैं। भारतीय नौसेना के अधिकारी ने बताया कि नौसेना के कमांडो ने 15 भारतीयों सहित चालक दल को बचा लिया है। कमांडो मिशन भी कर रहे हैं।
सैन्य अधिकारी ने बताया कि हाईजैक जहाज पर हेलीकॉप्टर से पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। मरीन कमांडो की तरफ से समुद्री डाकुओं से कहा गया है कि वह जहाज को जल्द से जल्द छोड़ दें। जहाज पर 15 भारतीय मौजूद हैं। वह सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मरीन कमांडो मार्कोस ने उनको बचा लिया है।
नौसेना की चेतावनी के बाद भागे लुटेरे
एमवी लीला नॉरफॉक के अपहरण होने के बाद भारतीय नौसेना कार्रवाई में कोई देरी नहीं दिखाई। सोमालिया के पास भारतीय नौसेना का युद्धपोत पहुंच गया। नौसेना के कमांडो ने 15 भारतीयों सहित 21 चालक दल को सुरक्षित निकाला है। कमांडो की तलाशी में वहां समुद्री लुटेरे नहीं मिले। समुद्री लुटेरों ने कोशिश की वह शिप को हाईजैक कर लें, लेकिन भारतीय युद्धपोत के पहुंचने के बाद वह वहां से भाग निकले।