गया.
गया के दक्षिण क्षेत्र में स्थित भस्मकुट पर्वत पर अवस्थित आदिशक्ति पीठ मां मंगलागौरी मंदिर में एक भैरव के अद्भुत कार्य को देखकर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ पुजारी व उनके परिजन भी काफी अचंभित हो रहे हैं। मंदिर प्रांगण में मंगलेश्वर महादेव मंदिर की परिक्रमा एक भैरव (सनातन में काला कुत्ता को भैरव कहा जाता है) बीते तीन दिनों से लगातार करते लोगों को नजर आ रहे हैं।
भैरव की यह साधना शुक्रवार को भी अनवरत जारी रही। आम श्रद्धालुओं की तरह भैरवनाथ भी भगवान शिव की परिक्रमा करते लोगों को नजर आ रहे हैं। मंदिर के पुजारी प्रमोद गिरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ जब बढ़ जाती है तो भैरव किनारे हो जाते हैं। जैसे ही भीड़ कम होने लगती है भैरवनाथ जी की परिक्रमा शुरू हो जाती है। पुजारी प्रमोद गिरी ने बताया कि परिक्रमा के दौरान थक जाने पर मंदिर परिसर में भैरव जी बैठकर कुछ देर आराम करते हैं। फिर उनकी परिक्रमा शुरू कर देते हैं। भैरव जी की यह अद्भुत शक्ति को हर कोई भगवान शिव के प्रति उनकी आस्था से जोड़कर देख रहे हैं।