Thursday , November 21 2024
Breaking News

भारी बारिश और बाढ़ से मप्र में 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रदेश में नुकसान का आकलन करने आए केन्द्रीय दल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारी बारिश और बाढ़ से फसलों, घरों, जानवरों और सड़कों को लगभग 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।’’

चौहान ने कहा कि केन्द्रीय दल का प्रभावित जिलों का दौरा प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि फसल बीमा और राहत राशि से नुकसान की भरपाई की जा रही है, परन्तु कीट-व्याधि से हुए नुकसान की पूर्ति के लिए केन्द्र से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि कीट-व्याधि के कारण फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश का राजस्व अमला उस नुकसान का सर्वे कर रहा है। उन्होंने कीट-व्याधि से हुए नुकसान के आकलन के लिए भी पृथक से केन्द्रीय अध्ययन दल भेजे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यत: सोयाबीन, मक्का तथा चने की फसल कीट व्याधि से प्रभावित हुई है।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर में एक बार फिर कलेक्टर ने निजी स्कूलों पर लगाम कसते हुए लाखों रुपए का जुर्माना किया

जबलपुर जबलपुर में एक बार फिर कलेक्टर ने निजी स्कूलों पर लगाम कसते हुए लाखों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *