Saturday , November 23 2024
Breaking News

Ram Temple: मुंबई से अयोध्या पैदल जा रही शबनम ने कहा- राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, समूचे विश्व के हैं

Madhya pradesh dewas ayodhya ram temple shabnam who walked from mumbai to ayodhya said in dewas ram is not only for hindus but for the entire world: digi desk/BHN/देवास/ मुंबई से अयोध्या पैदल जा रही शबनम शेख व उसके दो साथी विनीत पांडे व रामानुज शर्मा मंगलवार सुबह 9 बजे शिप्रा से देवास पहुंचे। सोमवार को शिप्रा में रात्रि विश्राम किया था। देवास आगमन पर शबनम का जगह-जगह स्वागत किया गया। भाव-विभोर होकर शबनम ने कहा कि मध्यप्रदेश खासकर देवास-इंदौर में उसे बहुत प्यार और सम्मान मिला है। मैं अभिभूत हूं देवास के लोगों द्वारा किए गए स्वागत से। भगवान श्रीराम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, बल्कि समूचे विश्व के हैं। उन्हें सबको मानना चाहिए। कुछ मौलाना मेरे अयोध्या जाने का विरोध कर रहे हैं और वीडियो भी जारी किए हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मुझसे इस संबंध में डिबेट करें, मैं हर बात का जवाब दूंगी।

शबनम शेख व उसके दो साथी विनीत पांडे व रामानुज शर्मा पैदल अयोध्या जा रहे हैं

अयोध्या जाना कोई गलत बात नहीं है। जब हमारे हिंदू भाई दरगाहों पर जाकर चादर चढ़ाते हैं, तो वही मौलवी उनका स्वागत करते हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करूंगी और उस भव्य मंदिर को देखूंगी, जिसे देखने की मेरी तमन्ना है। इसके पूर्व शबनम का शिप्रा से निकलने से पूर्व रघु भदौरिया, सचिन गोयल, मनोज पटेल आदि ने स्वागत किया तथा देवास की ओर रवाना किया। इसके बाद अमोना चौराहा पर पार्षद गणेश पटेल, विकास नगर में रघुनंदन समाधिया, मिश्रीलाल नगर चौराहा पर संस्था राम राम के शैलेंद्र सिंह पंवार, जीतू रघुवंशी, राजेंद्रसिंह गांधी, कोठारी नर्सिंग होम पर आनंद कोठारी, मनीष सेन ने स्वागत किया।

बुधवार को सोनकच्छ पहुंचेंगी शबनम

मैनाश्री काम्प्लेक्स में दिव्य योग संस्था के योग गुरु राजेश बैरागी व अन्य स्वागत किया। नगर निगम गेट पर नगर निगम कर्मचारी संघ, टेकरी गेट पर जबरेश्वर सेवा समिति ने स्वागत किया। शाम को शबनम व उसके साथी भोपाल रोड से आगे के लिए निकले। बुधवार को सोनकच्छ पहुंचेंगे।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *