Sunday , October 6 2024
Breaking News

Corona Vaccination: वैक्सीन लगते ही CMHO को होने लगी खुजली और चक्कर भी आया

Corona Vaccination:digi desk/BHN/ कोरोना से बचाव के लिए सबसे पहले जिला अस्पताल दुर्ग के सीएमओएच ने वैक्सीन लगवाया। वैक्सीन लगवाने के दस मिनट बाद उन्होंने शरीर में खुजली होने की शिकायत की। कुछ ही देर बाद उन्हें चक्कर भी आने लगा। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अमला ने एंबुलेंस 108 को फोन कर तत्काल बुलवाया और सीएमएचओ को तत्काल जिला अस्पताल में बनाए गए ट्रीटमेंट कक्ष में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उनका तत्काल इलाज शुरू किया। कुछ ही देर बाद सीएमएचओ स्वस्थ्य हो गए।

यह वाक्या शनिवार को दुर्ग के जेआरडी स्कूल में हुआ जहां कोरोना वैक्सीनेशन से लिए ड्राय रन किया गया। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आने वाले दिनों में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन आने से पहले टीकाकरण की तैयारियों का रिहर्सल किया जा रहा है। ताकि असली टीकाकरण के दौरान व्यवस्था में किसी तरह की खामी न रहे और टीका लगवाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा।

शनिवार को सुबह 10 बजे से जेआरडी स्कूल दुर्ग में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राय रन शुरू किया गया। इसके लिए 25 हितग्राहियों के नामों की सूची तैयार की गई थी। इन हितग्राहियों (हेल्थ वर्कर) को शनिवार को टीकाकरण के लिए जेआरडी स्कूल में बारी-बारी से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की सूचना पहले से ही दे दी गई थी। वैक्सीन के ड्राय रन के दौरान सीएमएचओ डा. गंभीर सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.सुदामा चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डा. नरेंद्र भुरे भी टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डा.प्रियंका शुक्ला ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस तरह बनाई गई व्यवस्था

टीकाकरण के लिए चिह्नित हितग्राही को अपने परिचय पत्र लेकर वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सेंटर में पहुंचना है। जहां मौजूद पुलिस कर्मी को उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा। वास्तविक हितग्राही को चिह्नांकित करने के बाद उसे अलग से बनाए गए प्रतीक्षा कक्ष में बैठने कहा जाएगा। इससे पहले पुलिस कर्मी हितग्राही का थर्मल स्क्रीनिंग कर फीवर चेक करेगा। प्रतीक्षा कक्ष में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था की गई है।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को रास गरबा में शामिल होने मिला निमंत्रण

रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहाँ नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित निवास में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *