Sunday , July 7 2024
Breaking News

ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में रहाणे ने लगायी लंबी छलांग, कोहली नंबर-2 पर बरकरार

ICC Ranking, ICC Test Rankings 2020:digi desk/BHN/ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. आज जारी ICC टेस्ट रैंकिंग में रहाणे ने पांच पायदानों की लंबी छलांग लगाते हुए छठवें स्थान पर आ गये हैं, वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है.

टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में लाजववाब प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया था, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैकिंग में मिला और वह छठे पायदान पर आ गए हैं. वही चेतेश्वर पुजारा दो पायदान के नुकसान के बाद 10वें नंबर पर हैं. मालूम हो कि विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेले, जबकि स्टीव स्मिथ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फेल हुए.

वहीं बात अगर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की करें तो, पैट कमिंस नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बने हुए हैं. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. अस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा मिला है और वह 9वें पायदान आ गये हैं. वहीं आर अश्विन ने भी दो पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर-7 की पोजिशन हासिल कर ली है.

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *