Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: एसडीएम रामनगर ने धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मैहर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के अनुसार बुधवार को एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह ने रामनगर के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती यादव ने सेवा सहकारी समिति मसमासी, सेवा सहकारी समिति गोरसरी धान खरीदी केंद्र, वेयर हाऊस मिरगौती का निरीक्षण करते हुये उपार्जन कार्य का जायजा लिया। उन्होने धान तौलाई स्थान पर बोरियों में धान की भर्ती, उपार्जित धान की गुणवत्ता भी जांची और अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित एएफक्यू के अनुसार ही धान खरीदने के निर्देश दिये।

अपर कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जिलें में पंजीकृत कृषकों से निर्धारित खरीदी केंद्रों में एक दिसंबर 2023 से लगातार जारी हैं। बुधवार को अपर कलेक्टर ऋषि पवार ने नागौद के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर उपार्जन कार्य का जायजा लिया। उन्होने नागौद कृषि मंडी पहुंचकर धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर उपार्जित धान का उठाव, कृषकों को किये गये और शेष भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर ने परिवहनकर्ताओं को शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुये उपार्जित धान परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

परिवहनकर्ता एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि सतना जिले के 10 परियोजनाओं के 2054 आंगनवाड़ी केंद्र एवं मैहर जिले के 4 परियोजनाओं के 980 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिये टेक होम राशन परियोजना के गोदाम से आंगनवाड़ी केंद्र तक परिवहन किये जाने हेतु इच्छुक परिवहनकर्ता, एजेंसियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक परिवहनकर्ता एजेंसी अपना ईओआई आवेदन पत्र शर्तें एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन एस-2 धवारी जिला सतना में 500 रुपये जमा कर प्राप्त कर 15 दिवस के भीतर जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन प्रस्ताव प्रावधानित समिति के समक्ष खोले जायेंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 28 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत अमकुई, दुरेहा, सोहावल विकासखंड अंतर्गत शिवपुर, मुड़हाकला, मझगवां विकासखंड अंतर्गत मझगवां, लालपुर, पछीत, तुर्रा, कैलाशपुर, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत अमदरी, मानिकपुर तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम गजिगवां और गढ़वाखुर्द के वार्ड शामिल हैं।

मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट

मैहर जिले में 28 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत कल्याणपुर, जीतनगर, बरही, पिपराकला, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत भड़रा, ताला तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत मसमासी और देवरीकला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *