जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया रोलर स्केटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ 67वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (रोलर स्केटिंग) का भव्य शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सतना रामखेलावन कोल के मुख्यातिथ्य में एकेडमिक हाईट्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 संभागों के 11, 14, 17 एवं 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकायें हिस्सा ले रहें हैं।
राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के दौरान बौद्धिक विकास के साथ ही छात्रों को शारीरिक और सर्वांगीण विकास के लिये खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना जरुरी होता है। उन्होने कहा कि सतना जिले को हर वर्ष राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये मेजबानी का अवसर मिलता है। यह हम सब के लिये गौरव की बात है। उन्होने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे बालक-बालिकाओं से कहा कि खेल की भावना के साथ बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अच्छी उपलब्धियां हासिल करें। इसके पहले छात्र-छात्राओं के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष ने 67वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की और खेल मशाल प्रज्जवलित कर खिलाड़ियों को सौंपी। उन्होने खेल प्रतियोगिता का ध्वज आरोहण कर खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने खेल प्रतियोगिता के प्रतिवेदन और रुपरेखा की जानकारी दी।
शुभारंभ अवसर पर 8 संभागों के खेल प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। सेंट क्लेयरेट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बराकला के विद्यार्थियों ने बैंड दल की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता जयनारायण पांडेय ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह परिहार, एडीपीसी रमसा गिरीश अग्निहोत्री, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, बीईओ कुमकुम भट्टाचार्य, सहायक संचालक किरण अवस्थी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी, शम्मी पुरी भी उपस्थित रहे।