Saturday , May 11 2024
Breaking News

Sensex Today : सेंसेक्स 72000 के पार, निफ्टी ने भी आज रचा इतिहास… ये 5 शेयर सबसे ज्यादा भागे!

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली है जिसके चलते बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स ऐतिहासिक हाई पर जाकर क्लोज हुआ है. सेसेक्स 72,000 के आंकड़े के पार जाने में सफल हुआ है तो निफ्टी 21,675 अंकों के नई हाई पर जा पहुंचा. बैंक निफ्टी भी नए हाई को छूने में कामयाब हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 701 अंकों के उछाल के साथ 72,038 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 206 अंकों के उछाल के साथ 21,647 अंकों पर बंद हुआ है.  

सेक्टर का हाल

आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते 600 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई और बैंक निफ्टी 48,347 के नए हाई पर जा पहुंचा. बैंक निफ्टी 1.17 फीसदी या 557 अंकों के उछाल के साथ 48,282 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्सइंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला है. जबकि ऑयल एंड गैस, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. आज के कारोबार में भी मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 3 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 40 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरावट के साथ बंद हुए.

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 72,038.43 72,119.85 71,473.65 0.98%
BSE SmallCap 42,286.91 42,501.58 42,107.64 0.20%
India VIX 15.56 15.73 14.47 6.00%
NIFTY Midcap 100 45,558.95 45,781.60 45,341.55 0.38%
NIFTY Smallcap 100 14,933.35 14,989.90 14,821.90 0.45%
NIfty smallcap 50 7,002.05 7,022.05 6,936.30 0.49%
Nifty 100 21,815.45 21,834.70 21,678.40 0.92%
Nifty 200 11,727.00 11,737.00 11,659.85 0.84%
Nifty 50 21,654.75 21,675.75 21,495.80 1.00%

मार्केट कैप में उछाल

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बाजार के मार्केट कैपिटलाईजेशन में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 361.30 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 359.07 लाख करोड़ रुपये रहा था.

आज इन शेयरों में रही तेजी 
शेयर बाजार के ऑल टाइम हाई लेवल (Stock Market on All Time High) पर पहुंचने की वजह से बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और NTPC को छोड़कर सभी हरे निशान पर बंद हुए. सबसे ज्‍यादा तेजी अल्‍ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement Share) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 4.25%  उछाल पर बंद हुए. इसके बाद JSW Steel, टाटा मोटर्स (Tata Motors) और भारती एयरटेल के शेयरों में 3 फीसदी तक तेजी रही. 

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स

आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट 4.23 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.53 फीसदी, भारती एयरटेल 2.15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि एनटीपीसी 1.21 फीसदी, आईटीसी 0.39 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

 

About rishi pandit

Check Also

शेयर बाजार में कोहराम … 1062 अंक गिरा Sensex, निफ्टी 22000 के नीचे, झटके में 7 लाख करोड़ डूबे

मुंबई शेयर बाजार (Stock Market Crash) में आज हाहाकार मच गया. निफ्टी  में 345 अंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *