पोर्टल पर सभी गतिविधियों की इन्ट्री उसी दिन करायें
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे ने कहा कि जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में सभी संबंधित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दिन भर की गतिविधियों से भरी जाने वाली जानकारी संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को उपलब्ध कराकर उसी दिन फीड कराये। सीईओ जिला पंचायत ने शुक्रवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक के कार्यक्रमों और पोर्टल फीडिंग की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पवार, डीईओ नीरज दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, डीएसओ नागेन्द्र सिंह, डीआईओ परमीत कौर भी उपस्थित रहे। जनपद सीईओ भी वर्चुअल जुड़े रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों में आइल और गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति कम हो रही है। जिला प्रतिनिधि अंकित बंसल को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखंड में प्रतिदिन 2 कार्यक्रम हो रहे हैं। इस हिसाब से अपने विभाग के प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगायें और ड्यूटी चार्ट सीईओ जनपद को शेयर करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अब तक आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही भी करनी है। स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ और आशा की 1173 आई डी सक्रिय होने की जानकारी दी गई। सीईओ ने कहा कि जितनी भी आईडी एक्टिव है। सभी आयुष्मान कार्ड में पंजीयन की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच और टीवी की जांच, सिकल सेल, एनीमिया की जांच के आंकड़े बीएमओ द्वारा सीईओ जनपद से मिलान करने के बाद ही इंट्री करेंगे। पोर्टल पर भरी जाने वाली जानकारी मिस मैच नहीं होनी चाहिए। सीईओे ने जन अभियान परिषद और जन सेवा मित्रों के माध्यम से मैं हूं भारत वॉलिंटियर्स के पंजीयन और इवेंट स्थल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश भी दिए। स्थानीय छात्र-छात्राओं को सम्मान क्विज प्रतियोगिता और धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय शिक्षक भी सहयोग करेंगे। सीईओे जिला पंचायत डॉ. झाड़े ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ओडीएफ पंचायतें, केसीसी एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अमृत योजना 2.0 जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक
अमृत 2.0 योजना के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार नगरीय निकायों में ट्रेंच-2 में स्वीकृत योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर डॉ. परीक्षित झाड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पवार, जिला शहरी विकास अभिकरण के अधिकारी और नगरीय निकाय के सीएमओ, नगर परिषद अध्यक्ष चित्रकूट साधना पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष उचेहरा निरंजन प्रजापति भी उपस्थित रहे।
प्रभारी कलेक्टर डॉ. झाड़े ने जिले की नगर पंचायतों में हरित क्षेत्र विकास एवं सौन्दर्यीकरण तालाबों एवं पार्कों के विकास कार्य सहित सभी सौन्दर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की। अमरपाटन एवं अन्य नगर पंचायत में तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्य में कार्यकारी एजेंसी द्वारा तालाबों की खुदाई की मिट्टी बाहर निकलने और अन्य स्थानों की मिट्टी लाकर बंड बनाने की जानकारी का परीक्षण डीपीआर से कराए जाने के निर्देश दिए।