सवाई माधोपुर,
सवाई माधोपुर जिले में ACB द्वारा की गई एक कार्रवाई में रणथंभौर के क्षेत्रीय वन अधिकारी और उनके चालक को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पहले भी 50 हजार रुपये पीड़ित से लिए थे। रणथंभौर वन क्षेत्र के वन अधिकारी राजबहादुर मीना व उनके चालक होमगार्ड रामजीलाल को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पीड़ित डंपर चालक से पूर्व में भी 50 हजार रुपये लिए थे। एसीबी सवाई माधोपुर इकाई ने कार्रवाई करते हुए राजबहादुर मीना (क्षेत्रीय वनाधिकारी) रेंज फलौदी और उनके चालक रामजीलाल होमगार्ड को पांच हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से रिश्वत की राशि भी बरामद की है। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़ित द्वारा एसीबी को शिकायत की गई थी कि बजरी के डंपर परिवहन पर कार्रवाई नहीं करने की ऐवज में फलौदी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीना प्रति डंपर पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के लिए एसीबी ने आगे की कार्रवाई की। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।