Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सार्थक सिद्ध हो रही हैं सरकार की योजनायें


जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहर और गांव के क्षेत्रों में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। यह यात्रा गुरूवार जिले के सतना नगर निगम के वार्डों और विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ रूप से पहुंचाने तथा इस संबंध में जानकारी देने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ ने गुरूवार को नगर निगम सतना के सेमरिया चौक और वार्ड क्रमांक 3 बगहा में शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। टाउन हाल सेमरिया चौक में आयोजित कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने काम किया जा रहा है। शासन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। जिसके फलस्वरुप आम लोगों के जनजीवन के सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुयें से मुक्ति दिलाई। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड योजना में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, फसल बीमा योजना से फसलों की क्षति होने पर उसकी भरपाई, नल जल योजना के माध्यम से घर घर पानी पहुंचाने एवं इसके साथ-साथ अनेक कल्याणकारी योजनायें जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शासन द्वारा कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। कार्यक्रम में विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को मौंके में लाभांवित करने की कार्यवाही भी की गई। इस अवसर पर पार्षद आदित्य यादव, रत्नेश पांडेय सहित स्थानीय प्रतिनिध और आमजन उपस्थित रहे।
इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ के माध्यम से नागौद विकासखंड अंतर्गत मुगहर, मझगवांखुर्द, सोहावल विकासखंड अंतर्गत उजरौंधा, सेमरीकला, मझगवां विकासखंड अंतर्गत चुवा, भियामउ, बरौंधा, शाहपुर, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत गुढ़ा, बिचवा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पटनाखुर्द और करहीकला के क्षेत्रों में योजनाओं का प्रचार किया गया। संकल्प यात्रा का रथ पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और आमजन ने अपार उत्साह के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी “मेरी कहानी मेरी जुबानी“ के रूप में सभी को सुनाई। गांव में स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभावान बच्चों और महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। गांव में जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों की जानकारी दी गई। उज्जवला योजना के तहत दिये जा रहे लाभ के बारे में बताया गया। प्रधानामंत्री आवास योजना की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों को “हमारा संकल्प विकसित भारत“ की प्रतिज्ञा भी दिलायी गई। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रचार रथों के माध्यम से किया जा रहा योजना का प्रचार-प्रसार
भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने, नागरिकों को हितग्राहीमूलक योजनाओं में उपलब्ध कराये गये लाभ और विभिन्न सुविधाओं को लोगों के साथ साझा करते हुये गुरुवार को मैहर जिले की ग्राम पंचायतों में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की गई। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा मैहर विकासखंड अंतर्गत घुनवारा, गोरइयाकला, महेदर, मतवारा, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत कुम्हारी, नौगवां तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम दधीचटोला और हर्रई में निकाली गई। ग्राम कुम्हारी और नौगवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला बाल विकास समिति जिला पंचायत की सभापति तारा पटेल ने ग्रामीणजनों की शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि लोगों को शासन के कार्यक्रम और योजनाओं से जागरूक करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में भी 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामवार-वार्डवार संचालित की जा रही हैं। सभी ग्रामीणजन योजना का लाभ लेने आवेदन करें। शासन द्वारा पात्रता सिद्ध होने पर योजना का लाभ जरुर मिलेगा। जो आपके जीवन के विकास में सार्थक साबित होगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वाहन द्वारा एलईडी वाल के माध्यम से ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम स्थल पर संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को मौंके में लाभांवित करने की कार्यवाही भी की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उपस्थित जनों की प्राथमिक जांच करते हुये स्वास्थ्य लाभ देने के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों का लाभांवित करने का कार्य भी किया गया। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण के साथ-साथ ड्रोन द्वारा कीटनाशक छिडकाव का भी प्रदर्शन उपस्थित कृषक जनों के समक्ष किया। इस मौके पर ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच, वार्ड मेंबर सहित अमजन उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 22 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत रहिकवारा, जादवपुर, सोहावल विकासखंड अंतर्गत रनेही, उदयसागर, मझगवां विकासखंड अंतर्गत नकैला, सिंहपुर, सांडा, मलगौसा, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत कुल्हरियाखुर्द, तिघरापाठा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम चितगढ़ और देवरा क्रमांक 1 के वार्ड शामिल हैं।
मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट
मैहर जिले में 22 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत कुसेड़ी, भरौली, भमरहा, इटहरा, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत गोरा, कठहा तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम हरदुआ और चन्दवार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *