Saturday , December 28 2024
Breaking News

प्रत्‍याशियों का आपराधिक इतिहास जनता के सामने लाने के लिए EC ने जारी किए नए निर्देश

नई दिल्‍ली. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार को आपराधिक छवि वाले प्रत्‍याशियों के मामलों को सार्वजनिक करने को लेकर संशोधित दिशा निर्देश जारी किया है. नए दिशा निर्देश में प्रत्‍याशियों के साथ ही उन्‍हें चुनाव लड़ाने वाली पार्टियों को भी नए नियम का पालन करने के लिए कहा गया है. संशोधित निर्देश में कहा गया है कि उम्‍मीदवार और उनकी पार्टी को आपराधिक केसों का विवरण न्‍यूज पेपर और टीवी में प्रकाशित कराना होगा.

चुनाव आयोग के संशोधित दिशा निर्देश के अनुसार, आपराधिक छवि वाले उम्‍मीदवारों को नामांकन वापसी के 4 दिन के अंदर पहली पब्लिसिटी करनी होगी. जबकि नामांकन वापसी के 5 से 8 दिनों के अंदर दूसरी पब्लिसिटी करनी होगी और नामांकन वापसी के 9 से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक तीसरी पब्लिसिटी करानी होगी. आपराधिक छवि के उम्‍मीदवारों और राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के इस दिशानिर्देश का पालन करना होगा.

देश में आपराधिक छवि वाले 233 सांसद
बता दें कि चुनावों और उससे संबंधित आंकड़े एकत्र करने वाली संस्था एडीआर (Association for Democratic Reforms) ने 17वीं लोकसभा (2019) में चुनकर आए 542 में से 539 सांसदों के हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर बताया है कि इनमें से 233 पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जो कुल सांसदों का करीब 43 फीसदी होता है. इनमें से 159 सांसदों (29 फीसदी) के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार और अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज और लंबित हैं.
बीजेपी के कुल 116 सांसदों (39 फीसदी) और कांग्रेस के 29 सांसदों (57 फीसदी) पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 के लोकसभा चुनाव में आपराधिक मुकदमे वाले 162 सांसद चुनकर आए थे, जबकि 2014 में ऐसे सांसदों की संख्या 185 थी. मौजूदा समय में आपराधिक छवि वाले 233 सांसद हैं जो लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में बैठते हैं.

इनके अलावा बसपा के 10 में से 5, जेडीयू के 16 में से 13 (81 फीसदी) , तृणमूल कांग्रेस के 22 में से 9 (41 फीसदी) और माकपा के 3 में से 2 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. राज्यसभा में भी पार्टियों को दाग अच्छे लगते हैं. विधानसभाओं का तो और बुरा हाल है. कितने मेयर, जिला परिषद सदस्य, पार्षद और ग्राम प्रधान क्रिमिनल प्रवृत्ति और दुष्चरित्र लोगों की लिस्ट में शामिल हैं इसका तो रिकॉर्ड ही रखना मुमकिन नहीं लगता.

About rishi pandit

Check Also

देश का सबसे गहरा डीप डाइविंग पूल उत्‍तराखंड में बनेगा, 53 करोड़ की लागत और होगी इतनी गहराई

देहरादून उत्तराखंड में बढ़ रही नदी में डूबने की घटनाओं को देखते हुए राज्य आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *