Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: मांस-मछली कारोबारियों के दुकानों में लटके ताले, थोक में जारी हुई नोटिस

संयुक्त टीम ने दुकानों में पहुंच दी समझाइस, नहीं मानने पर दिखाई सख्ती

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सूबे के नए मुखिया सीएम डां मोहन यादव के निर्देश पर अमल शुरू हो गया है, शहर में खुलेआम मांस-मछली बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई का डंडा शुरू हो चुका है। इसके साथ ही थोक में नोटिस भी जारी हो रही हैं। प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पड़ताल की थी तो इसमें पता लगा था कि नगर में मांस की शत प्रतिशत दुकानें अवैध तरीके से संचालित हो रही हैं। नगर निगम से किसी भी मांस विके्रता ने इसका लायसेंस हासिल नहीं किया है। वहीं ऐसे में नए सीएम के आदेश के बाद निगम का अमला हरकत में आया है और मांस विक्रेताओं के यहां ताले लटकने शुरू हो गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य महकमें की ओर से फिलहाल 64 कारोबारियों को नोटिस थमाई गई है। इसके साथ ही कई दुकानों के शटर गिरवाने के साथ ताले जड़ दिए गए हैं।
दो स्थान दो सौ फीस
ऐसे दुकानदार जो बंद दुकानों में मांस का विक्रय कर रहे हैं, लेकिन निगम से लायसेंस नहीं लिया है उन्हें भी हिदायत दी गई कि सभी आवश्यक नियमों के साथ बाजार विभाग में पंजीयन अवश्यक कराएं। मांस कारोबारियों को लायसेंस लेने के लिए नगर निगम में आवेदन करना होगा, और पूर्व से निर्धारित दो सौ रूपए की फीस सालाना के लिए जमा करना होगा। इसके साथ ही उन्हे रोजाना बैठकी शुल्क अदा करना होगा। वहीं नगर निगम ने शहर में सिर्फ दो क्षेत्र मांस विक्रय के लिए चिन्हित किए हैं, जिसमें एक भैसा खाना तो दूसरा नजीराबाद का फिश बाजार है। यदि यहां कोई भी मांस विक्रय करता है तो उसका लायसेंस आवंटित होगा वरना और कही के लिए लायसेंस जारी नहीं होंगे।
कई क्षेत्र में पहुंच बंद करवाई दुकान
नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा टीम ने भैसा खाना, खूंथी, सिंधी कैपं, राजेन्द्र नगर, गढिय़ा टोला, टिकुरिया टोला, नजीराबाद समेत अन्य इलाकों में पहुंच अवैध मांस की दुकानों को बंद करवाया है। इसके साथ ही कहा है कि यदि दोबारा दुकानों का संचालक मांस विक्रय के लिए हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी।
घरों से होने लगा संचालन
जानकारों की माने तो मांस का कारोबार करने वाले अब व्यापार के लिए दूसरा पैतरा अपनाने में लगे हैं। दुकानों से मांस, मछली विक्रय न कर घरो से करने में जुटे हैं, ऐसे में कई मोहल्लों में विवाद की स्थिति भी कभी निर्मित हो सकती है। बहरहाल अवैध मांस का कारोबार करने वालों के ऊपर प्रशासन निरंतर शिकंजा कसता जा रहा है।


इनका कहना है…
सभी इलाकों में मांस विक्रय प्रतिबंध है, नगर निगम की ओर से नजीराबाद में मछली बाजार बना है जिसकी निविदा जारी की गई है, 3 हजार 41 रूपए के मासिक दर पर दुकान ले सकते हैं। 26 दुकानों को इस मांस विक्रय के लिए अनुमति दी जाएगी। यदि नियम दरकिनार कर सार्वजनिक जगहों पर मांस विक्रय हुआ तो कार्रवाई होगी।
अभिषेक गेहलोत, आयुक्त नगर निगम

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *