Monday , November 25 2024
Breaking News

Ind vs SA 1st ODI: भारतीय टीम में होंगे कई बदलाव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के कुछ खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जबकि फॉर्म में चल रहे कुछ खिलाड़ियों को कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर बैठना पड़ेगा। पिंक वनडे मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये जान लीजिए।

पहले भारतीय टीम की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ को फीवर है। ऐसे में वे इस मैच के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे। इस स्थिति में रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को ओपनिंग करनी होगी। रिंकू सिंह को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। वे दूसरे मैच में खेलेंगे, क्योंकि श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। संजू सैमसन को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। वे नंबर पांच या 6 पर खेलने वाले हैं। युजवेंद्र चहल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की बात करें तो टीम पिंक जर्सी में कुछ बदलावों के साथ उतरेगी। कुछ बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। नंद्रे बर्गर डेब्यू कर सकते हैं, जबकि दो मैच खेल चुके टोनी डिजोरजी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि, यहां टीम की ताकत बल्लेबाजी होगी, क्योंकि इसमें काफी गहराई है। गेंदबाजी कि लिहाज से मेजबान टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।  
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डिजोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और लिजाड विलियम्स

About rishi pandit

Check Also

IPL ऑक्शन में युजवेंद्र चहल ने मचाया गदर, IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने

नई दिल्ली आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *