Sunday , November 24 2024
Breaking News

नागपुर में कार और ट्रक में टक्कर, 6 लोगों की मौत, एक घायल

नागपुर

महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात सवा 12 बजे से दो बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा, "कार में सवार सातों लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन सोयाबीन ले रहे ट्रक से टकरा गया।"

अधिकारी ने कहा, "दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। तीन अन्य को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया जिसमें से दो लोगों की जान चली गई। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।"

अधिकारी ने कहा, 'दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई' तीन अन्य को इलाज के लिए नागपुर लाया गया और उनमें से दो की वहीं मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 तक 147 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई. सीएम एकनाथ शिंदे ने नागपुर में राज्य विधानमंडल के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में एक लिखित उत्तर में ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 तक महाराष्ट्र में 132 सड़क हादसे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

कोलकाता के 10 घरों में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोलकाता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *