Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मैहर और चित्रकूट आयेंगे


सतना/भोपाल/ भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 15 दिसंबर को मैहर और चित्रकूट के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रमानुसार उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल रेवांचल एक्सप्रेस से प्रातः 6 बजे मैहर पहुंचेंगे। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल प्रातः 8 बजे मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 9ः30 बजे चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः45 बजे चित्रकूट पहुंचकर गुरुदेव आचारी मंदिर चित्रकूट में हवन-पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कलेक्टर ने किया ईवीएम स्टोर का निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने गुरुवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ईवीएम स्टोर का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक 3 माह में किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल एवं निर्वाचन शाखा में संलग्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
राज्य निर्वाचन द्वारा प्रदेश में सरपंच, पंच और नगरीय निकायों में वार्ड पार्षदों के लिये रिक्त पदों की पूर्ति करने उप निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सतना एवं मैहर जिला अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त पंच, सरपंच पद तथा नगर परिषद रामनगर में रिक्त पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिये नियुक्त रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर्स को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में नाम-निर्देशन पत्र की प्रस्तुति, संवीक्षा, प्रतीक आंवटन, मतदान दलों को सामग्री वितरण, वापसी, मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा इत्यादि कार्य संपादित किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता एवं उप निर्वाचन के लिये नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की परीक्षा तैयारी हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग आज

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023, 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 2 पालियों में प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 से 4ः15 बजे तक आयोजित होंगी। उक्त परीक्षा के संचालन संबंधी समुचित दिशा-निर्देश वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा प्रसारित किये जायेंगे। अध्यक्ष मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में 15 दिसंबर को सायं 4 बजे से 6 बजे तक वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

कृषि विभाग के अधिकारी संस्थाओं में स्टाक उर्वरक का करेंगे भौतिक सत्यापन

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि जिले में रबी सीजन की बोनी लगभग 80 प्रतिशत हो चुकी है। बोनी उपरांत फसलो की टॉप ड्रेसिंग के लिये सहकारी और निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही जिले की मांग के अनुरुप शासन स्तर से यूरिया की रैक प्रदाय की जा रही है।
उप संचालक श्री कश्यप ने बताया कि जिले के किसानों को यूरिया की खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिये जिले के सभी विकासखंडों के उर्वरक निरीक्षकों और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निजी और सहकारी संस्थाओं में उपलब्ध यूरिया की मात्रा का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि सत्यापनकर्ता दल द्वारा उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण में यूरिया उर्वरक की अद्यतन भौतिक मात्रा का मिलान आईएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित मात्रा से किया जायेगा। साथ ही उर्वरक विक्रय केंद्रों में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा की जानकारी और निर्धारित मूल्य प्रदर्शित करने डिस्प्ले बोर्ड भी लगवाये जायेंगे। सत्यापनकर्ता दल के अधिकारी शासन के दिशा-निर्देशों के विपरीत उर्वरक का निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानानुसार कार्यवाही भी प्रस्तावित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उप संचालक ने बताया कि यदि किसी भी माध्यम से किसान कल्याण एवं कृषि विकास कार्यालय को उर्वरक विक्रये क संबंध में शिकायत प्राप्त होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की होगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग आज
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल के मंत्रालय कक्ष से विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में 15 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष के अतिरिक्त कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शासकीय आईटीआई सतना में अप्रेंटिसशिप मेला 18 दिसंबर को
कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 18 दिसंबर 2023 को प्रातः 9ः30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें वीएफ कॉमर्शियल व्हीकल लिमिटेड देवास, भारत वेयर रोपवेज, लिंकअप गु्रप ऑफ कंपनीज एवं ड्यूरोशॉक्स कंपनी महाराष्ट्र द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला में 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा उत्तीर्ण, स्नातक, एमबीए डिग्रीधारी 18 से 50 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *