जयपुर
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राजस्थान भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा है।
शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में रामनिवास बाग के बाहर होगा।
वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई और शुभकामना देते हुए उनके द्वारा प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है। राज्यपाल मिश्र द्वारा उन्हें 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है।
राज्यपाल मिश्र 15 दिसंबर रामनिवास बाग, जयपुर में मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा को एवं दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे। मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सांगानेर में सांगा बाबा मंदिर का दौरा किया, जबकि मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में आराध्य गोविंददेव के दर्शन किए।
मनोनीत मुख्यमंत्री ने अभी तक संभावित कैबिनेट मंत्रियों की सूची का खुलासा नहीं किया है। विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।