Saturday , May 18 2024
Breaking News

स्वदेशी मेला 2023 की तैयारियां जोरों पर

रायपुर
15 दिसंबर से साइंस कॉलेज ग्राउंड में  आयोजित  सात दिवसीय  स्वदेशी मेला स्थल पर आज प्रथम स्वदेसी  बलिदानी बाबु गेनू सैद का बलिदान दिवस 12 दिसंबर  को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया गया है। साइंस कॉलेज मैदान, स्वदेशी मेला स्थल पर स्वदेशी वीर बाबू गेनु सैद के फोटो पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात  शिबू गुप्ता भजन मंडली द्वारा  संगीतमय हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।

इस अवसर पर CMBD के प्रबंधक और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सम्पर्क प्रमुख चुब्रत चाकी , संभागीय  संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव, मेला सह संयोजिका  डॉ नीता श्रीवास्तव , मेला संयोजिका श्रीमती अरुणा दीक्षित , संरक्षक डॉ प्रफुल्ल शर्मा,  मेला सह संयोजिका श्रीमती लता गुप्ता , श्रीमती किरण मेहता, उचित सूद, कमल छाबड़ा,दुर्गाशरण चंद्रा , राजू मोर्य ,चंदना गोस्वामी, शोभा कश्यप, धीरेन्द्र केसरवानी, योगेन्द्र बंजारे,सुनीता मानिकपुर, राकेश चंद्राकर,नारायण गोस्वामी, मीना गोस्वामी, संजय गुप्ता, बबीता ताम्रकार, अन्नू कश्यप, जूही वर्मा,  आदित्य तिवारी, चैनी ऐरी, अमित तिवारी,रागिनी जोशी, पूनम सिंह, राजीव अग्रवाल,जितेंद्र सोनी, चुन्नी मोर्य, धनंजय त्रिपाठी, इलियास भाई, अरुण सिंह, सहित cmbd से जी.आर जगत, जयेश पंचाल, धर्मेंद्र कौशिक गौरव मानिकपुरी स्वदेशी परिवार के सभी सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

दुर्ग में डीआरएम संजीव कुमार ने अंडर ब्रिज का किया उद्घाटन, खूबसूरत कलाकृतियां बनीं आकर्षण

दुर्ग/रायपुर. सुपेला को सेक्टर एरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा लगभग तीन साल पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *