Saturday , June 1 2024
Breaking News

ह्रदयाघात के निदान व जटिलताओं के बारे में चर्चा की -इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा भवन में हुआ आयोजन

धार
आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा भवन धार में गत दिवस एक बैठक  का आयोजन किया। जो निरंतर चिकित्सक शिक्षा की नियमित गतिविधि पर आधारित थी। इसमें ह्रदयाघात के निदान, परीक्षण, जांच व जटिलताओं के बारे में इंदौर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर अखिलेश जैन ने अपने विचार रखें। इसी कार्यक्रम में डाक्टर स्पर्श जायसवाल अस्थिरोग व नर्व मॉड्यूलेशन थैरेपी विशेषज्ञ  ने बताया कि किस तरह आधुनिक तरीक़ों से लक़वा ग्रस्त मरीज़ को विभिन्न यंत्र लगाकर उनके लक़वा ग्रस्त भाग की क्रियाशीलता बढ़ाई जा सकती है।

इस दौरान आईएमए धार कैसे बेहतर कार्य करे, इस बारे में भी विचार किया गया। मीटिंग का संचालन सचिव डाक्टर राजेश जर्मा व डाक्टर अमित शर्मा ने किया। स्वागत भाषण शाख अध्यक्ष डाक्टर अशोक जैन ने दिया।सभा के चेयरपर्सन डाक्टर यूसी व्यास, डाक्टर संजय निगम व डाक्टर एके चौधरी थे। आईएमए के आंतरिक कार्यक्रम के बारे में सीनियर डाक्टर केएस चौहान ने भी अपनी बात रखी। मीटिंग में क़रीब 15 नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर डाक्टर मुकुंद बर्मन उपाध्यक्ष आईएमए एवं महिला प्रतिनिधि डाक्टर चारू गुप्ता तथा धार के कई वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ नवागत चिकित्सक भी सम्मिलित हुए।

About rishi pandit

Check Also

15 मार्च से 31 मई तक 100 प्रकरणों में 25202141 रूपये का लगाया गया जुर्माना

15 मार्च से 31 मई तक 100 प्रकरणों में 25202141 रूपये का लगाया गया जुर्माना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *