Monday , November 25 2024
Breaking News

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम, वासुदेव देवनानी होंगे स्पीकर

नई दिल्ली
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन को लेकर अब गतिविधियां तेज हो गई हैं और 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे होगी। राजस्थान के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान के जरिए दिल्ली से राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि वह 1:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। विधायक दल की बैठक से पहली ही भाजपा विधायकों का पार्टी दफ्तर पर पहुंचना शुरू हो गया है। Rajasthan New CM Name वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर बने सस्पेंस के बीच बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि यहां भी सीएम तय करने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया कि बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे मौजूद रहेंगे और नवनर्विाचित विधायकों से मिलेंगे। सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी की ओर से बुलावा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:30 बजे से भाजपा के सभी विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले सात-आठ दिनों से नए मुख्यमंत्री के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सी.पी. जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी एवं डॉ किरोड़ी मीणा तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा लोगों में चली कि इनमें से कोई अगला मुख्यमंत्री हो सकता है, जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि आलाकमान जो नाम तय करेगा वही मुख्यमंत्री होगा। गौरतलब है कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं जिनमें से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में भाजपा को 115 सीट और कांग्रेस को 69 सीट मिलीं।

वासुदेव देवनानी होंगे स्पीकर
वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम
राजनाथ सिंह ने दो उप मुख्यमंत्रियों के नाम का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर जमकर निशाना साधा, लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर रविवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *