Sunday , September 29 2024
Breaking News

मणिपुर में 30 साल बाद शराब पर लगाई गई रोक हटाई गई

इम्फाल

उत्तर पूर्व के राज्य मणिपुर ने सूबे में शराब पर जारी बैन को खत्म कर दिया है. करीब 30 साल से राज्य में शराब बेचने और पीने की मनाही थी लेकिन अब मणिपुर में शराब की बिक्री और खपत अवैध नहीं होगी. ग्रेटर इंफाल, जिला मुख्यालयों, पर्यटन से जुड़ी जगहों पर शराब अब से बेची और पी जा सकती है. साथ ही वैसे होटल जो रजिस्टर्ड हैं और जहां कम से कम 20 से ज्यादा ठहरने के कमरे हैं, वहां भी सरकार का ये फैसला लागू होगा.

साल 1991 में मणिपुर में शराबबंदी लागू की गई थी. राज्य के राज्यपाल ने अब 1991 के उस आदेश को वापस ले लिया है. इस विषय की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा है कि सरकार के हालिया फैसले से राज्य को सालाना कम से कम 600 करोड़ रुपये की कमाई होगी. वे सभी राज्य जहां शराब बेचने या पीने पर बैन है, वहां शराब के मद से आने वाले राजस्व का भारी नुकसान होता है. बिहार उसका एक उदाहरण है. हालांकि वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के फैसले को समाज के हित में बताते हैं.

जानकारी के मुताबिक मणिपुर में शराबबंदी को वापस लेने का फैसला ही ले लिया गया था. उस दिन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई जहां शराब की बिक्री और खपत पर लगे बैन हटाने पर सहमति बन गई. हालांकि अब इसको लेकर राज्यपाल का आदेश भी आ गया है. इस तरह शराब का सेवन अब इस राज्य में वैध हो गया. मणिपुर में मई महीने के बाद ही से लगातार तनाव की स्थिति है. अब भी रह-रह कर राज्य से हिंसा की खबरें आती रहती हैं.

About rishi pandit

Check Also

उड़ीसा सरकार ने भद्रक जिले में 48 घंटे के लिए निलंबित की इंटरनेट सेवाएं

भद्रक भद्रक जिले में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *