Friday , November 29 2024
Breaking News

Infinix Smart 8 HD हुआ लॉन्च, 6 हजार में मिलेगी iPhone जैसी डिस्प्ले!

नई दिल्ली

Infinix Smart 8 HD भारत में लॉन्च हो गया है। ये फोन Infinix Smart 7 HD का ही अपग्रेड वर्जन है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 3GB RAM + 64GB Storage Option भी मिलता है। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें Pill Shaped Magic Ring फीचर दिया जाता है जो इसके डिस्प्ले को बेहतर बनाता है।

इसमें आपको एनिमेशन और नोटिफिकेशन नजर आते हैं। ये फोन Unisoc T606 SoC पर वर्क करता है और इसमें 5,000 mAh Battery दी गई है जो आपको बैकअप भी अच्छा देने वाली है। फोन में AI-Backed Dual Rear Camera Setup दिया गया है, जिसमें 13MP Primary Camera मिलता है। Infinix Smart 8 HD को खरीदने के लिए आपको 5,669 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें एक वैरिएंट बाजार में उतारा गया है जो 3GB RAM+64GB Storage Offer करती है। फोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत अलग से डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन आपको Axis Bank Card से पेमेंट करनी होगी। ये Crystal Gree, Shiny Gold और Timber Black Colour Option के साथ लॉन्च किया गया है। अभी इस फोन को खरीदने के लिए 7,990 रुपए खर्च करने होंगे।

Infinix Smart 8 HD Android 13 पर वर्क करता है जो XOS 13 बेस्ड है। इसमें 6.6 Inch HD+ Display मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। Infinix के फोन में Hole Punch Cutout दिया गया है। फोन में 500 nits peak ब्राइटनेस दी गई है। Infinix ने सॉफ्टवेयर फीचर में भी सुधार किया है यही वजह है कि इसें नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो Display Charging Animation के साथ आती है। यहां पर आपको बैंकग्राउंड कॉल्स, लो बैटरी रिमाइंडर भी दिया जाता है। Octa-core Unisoc T606 SoC की वजह से फोन की स्पीड भी आपको अच्छी मिलेगी। 3GB RAM और 64GB Storage की वजह से आपको कोई अन्य परेशानी भी नहीं होने वाली है।

 

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *