Saturday , June 1 2024
Breaking News

दुनिया के साथ Google पर भी कोरोना वायरस, टॉप ट्रेंडिंग में सात सवाल, सभी में COVID-19 का जिक्र

Coronavirus Latest News: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी हो रही है. लगातार पांचवें दिन 25 हजार से कम केस आए. लगातार 14वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज हुए.

भारत में कोरोना लेटेस्ट अपडेट
  • 24 घंटे में केस: 23,067
  • 24 घंटे में मौत: 336
  • कुल केस: 1.46 करोड़
  • कुल मौत: 1.47 लाख
  • एक्टिव: 2.81 लाख
  • रिकवर: 97.17 लाख
  • एक साल और कोरोना का हाल
    • चीन के वुहान में एक वेट मार्केट से दिसंबर 2019 के शुरुआती हफ्तों में कोरोना संक्रमण शुरू हुआ था.
    • कोरोना वायरस संक्रमण गुजरते दिन के साथ दुनियाभर को अपनी जद में लेता गया.
    • 23 दिसंबर तक दुनियाभर में 7.8 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके थे.
    • भारत, रूस, अमेरिका और भारत कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने हुए हैं.
    • कुछ दिनों से ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है.
    लोगों ने गूगल से सबसे ज्यादा क्या पूछा?
    • गूगल पर साल 2020 में कोरोना वायरस शब्द को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
    • लोगों के मन में कोविड-19 को लेकर कई सवाल थे.
    इस साल इंटरनेट पर सात बड़े सवाल 
    • कोरोनो वायरस क्या है?
    • कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?
    • कोरोना वायरस कब तक रहता है?
    • किसी भी सतह पर कोरोना वायरस कब तक रहता है?
    • कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे फैलता है?
    • कब तक किसी को कोरोना वायरस से संक्रमित माना जाता है?
    • क्या कोरोना वायरस हवा में पैदा हो सकता है?
    • ऐसे रोकें कोरोना वायरस का संक्रमण
      • साबुन, सैनेटाइजर से हाथ धोते रहें.
      • सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें.
      • चेहरे पर मास्क लगाना बेहद जरूरी है.
      • ठीक महसूस नहीं करने पर घर में रहें.
      • बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टर के पास जाएं.
      • सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें.

About rishi pandit

Check Also

कर्नाटक के सेक्स वीडियो मामले में आरोपी आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

बेंगलुरु कर्नाटक के सेक्स वीडियो मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जनप्रतिनिधियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *