Friday , November 29 2024
Breaking News

वनप्लस 12 5जी स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च

नई दिल्ली

टेक कंपनी वनप्लस ने आज (5 दिसंबर) प्रीमियम सेगमेंट में नए वनप्लस 12 स्मार्टफोन को चीन सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस टाइम डिजाइन के साथ लगभग वनप्लस 11 जैसा नजर आ रहा है। नए फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन3 प्रोसेसर के साथ पुराने मोबाइल के मुकाबले कई दमदार अपडेट किए गए हैं। यह फोन अगले महीने यानी जनवरी में इंडिया में लॉन्च होगा। हम यहां आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल बता रहे हैं।

कंपनी ने वनप्लस 12 को चार स्टोरेज वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इसके बैस वैरिएंट 12जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 50,636 रुपए है, जो टॉप वैरिएंट 24जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज में 68,303 रुपए तक जाती है। वनप्लस 12 के बैक पैनल को अपडेट करते हुए फोर्थ जनरेशन का हैसलब्लैड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल सेटअप दिया गया है। ये पहले से बड़ा और थोड़ा उभरा हुआ है। डिवाइस लीव ब्लैक, ग्रीन, और इवागुरो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। डिस्प्ले पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ आता है। फोन के राइट में पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। इसके साथ दूसरी तरफ गेमिंग एंटिना हैं। फोन के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, माइक और वरइ-उ पोर्ट हैं। 

डिस्प्ले : वनप्लस 12 5जी स्मार्टफोन में 6.82 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, 120एचडेड रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसमें 2के रिजॉल्यूशन, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 2,160एचजेड पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्रोसेसर : डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए अब तक का फास्टेस्ट और हाल ही में मार्केट में आया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया गया है। यह पावरफुल 3.3 जीएचजेड की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड कलरओएस14 इंटरफेस पर काम करता है।

स्टोरेज : मोबाइल 4 स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। इसमें सबसे बड़ा टॉप मॉडल 24जीबी तक रेम +1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कैमरा : वनप्लस 12 में ब्रांड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की पेशकश की है, जिसमें डकर के साथ 50एमपी का सोनी एलवायटी-808 प्राइमरी कैमरा, 48एमपी सोनी आईएमएक्स 581 अल्ट्रावाइड लेंस और 3एक्स पेरिस्कोप जूम लेंस के साथ 64एमपी ओमनीविजन ओवी 64बी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32एमपी का सेंसर मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए डिवाइस 100 डब्ल्यू की फास्ट चार्जिंग और 50डब्ल्यू की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400 एमएएच की बैटरी से लैस है।

अन्य : मोबाइल में डुअल सिम 5जी, 4जी एलटीई वाईफाई ब्लूटूथ वी5.3, हाई-रेज आॅडियो, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, कढ65 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *