Sunday , September 8 2024
Breaking News

Lok Sabha: जम्मू-कश्मीर से जुड़े 2 अहम बिल लोकसभा में पेश, कश्मीरी पंडितों से लेकर PoK तक होगा असर

  1. संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
  2. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पेश होगा
  3. लोकसभा में अमित शाह पेश करेंगे

National lok sabha live amit shah to move bills on jk reservation act jk reorganisation act: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े 2 अहम बिल लोकसभा में पेश किए। ये हैं – जेके आरक्षण अधिनियम और जेके पुनर्गठन अधिनियम। इसका सीधा संबंंध कश्मीर पंडितों से है और असर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) तक पड़ेगा।

अमित शाह ने जो बिल पेश किया है, वो है जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023। यह बिल कश्मीरी पंडितों से जुड़ा है।

इस बिल का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए 2 और पाक अधिकृत कश्मीर के विस्थापितों के लिए 1 सीट आरक्षित करने का प्रावधान है।

इस बिल की सबसे अहम बात नॉमिनेशन की है। मतलब जम्मू-कश्मीर को उप राज्यपाल को यह अधिकार होगा कि वे विधानसभा में अधिकतम दो सदस्यों को नॉमिनेट कर सकते हैं। इनमें एक सदस्य महिला होगी।

पाक अधिकृत कश्मीर के विस्थापितों के लिए एक सीट
इसी तर्ज पर पाक अधिकृत कश्मीर के विस्थापितों के लिए एक सीट विधानसभा में रिजर्व की जा रही है। इसका असर पाकिस्तान तक हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

नवोन्मेषी तरीके अपनाने वाले प्रतिभाशाली शिक्षकों को पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है सरकार: पीएम मोदी

नई दिल्ली  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नवोन्मेषी तरीकों को अपनाने वाले प्रतिभाशाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *