Monday , November 25 2024
Breaking News

MP: शिवराज सपत्नीक पहुंचे हीरापुर, राजराजेश्वरी मंदिर में किए दर्शन

Madhya pradesh narsimhapur narsimhpur news shivrajs wife reached hirapur visited rajarajeshwari temple: digi desk/BHN/नरसिंहपुर/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ रविवार को तेंदूखेड़ा के हीरापुर स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां पूजन अर्चन कर स्वामीजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। वे भोपाल से हेलीकाप्टर से भामा स्थित अस्थाई हेलिपेड पर उतरे और कार से सीधे हीरापुर पहुंचे। भामा हेलीपेड पर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में फिर भाजपा की सरकार अच्छे बहुमत से बन रही है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में भी साधना सिंह हीरापुर स्वामी का आशीर्वाद लेने पंहुची थीं।

चुनाव के बाद अपनी पुरानी दिनचर्या में लौटे कांग्रेस प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने संपूर्ण क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया और 17 नबंम्बर को मतदान संपन्न हो जाने के बाद पुनः कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात के साथ शनिवार को पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट ललिता घाट कैलाश कुटी हीरापुर स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में विराजमान स्वामी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

रविवार को पुनः अपनी दैनिक दिनचर्या में संलग्न हो गये। उनके सबसे जबरदस्त व्यवहारिक पक्ष सुख दुख में शामिल होने का रहता है। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रीछा जहां से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पटेल है।

उनकी पूज्य माता के निधन पर उनके निवास पर पहुंचे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की। तेंदूखेड़ा स्थित अन्नपूर्णा गार्डन में उदयराम दलाल, वीरेंद्र दलाल ग्वारी वालों के यहां उनकी पूज्यनीय माताजी के त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

About rishi pandit

Check Also

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं ई रिक्शा जब्त

 पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *