Friday , May 16 2025
Breaking News

MP Election: 42 हजार मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से रखी गई नजर

  1. मतदाता पर्ची लेकर पहुंचे मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नहीं मिले नाम
  2. शिकायतें लेकर सीईओ कार्यालय पहुंचे कई वोटर
  3. कुछ वोटर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई

Madhya pradesh bhopal mp election 2023 42 thousand polling stations monitored through webcasting: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश के 42 हजार मतदान केंद्रों की चुनाव आयोग ने इस बार वेबकास्टिंग कराई। इनमें संवेदनशील मतदान केंद्र भी शामिल रहे। संभागवार बनाए गए चार अलग-अलग दलों के प्रमुख अधिकारियों के कक्ष में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसके माध्यम से वे इन मतदान केंद्रों पर पल-पल के घटनाक्रम पर नजर रख रहे थे। इधर, मतदाता पर्ची लेकर मतदान केंद्र पहुंचे कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं पाए गए, जिसके बाद भोपाल के ऐसे कुछ वोटर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

निर्वाचन शिकायतों के निराकरण के लिए सात से आठ सदस्यीय दल ने की निगरानी

नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों के लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निमिषा जायसवाल सहित सात अधिकारी- कर्मचारी तैनात किए गए थे। इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश यादव के साथ सात सहायक अधिकारी -कर्मचारी, ग्वालियर, भोपाल एवं चंबल संभाग के लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजना देवड़ा सहित आठ सहायक अधिकारी- कर्मचारी, सागर, शहडोल एवं रीवा संभाग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूचिका चौहान, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरभि तिवारी एवं सात अन्य सहायक अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा संभाले हुए थे।

About rishi pandit

Check Also

रेत खदान बलबहरा के कर्मचारियों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया

अनूपपुर  बताया गया कि जिले के रेत खदान के कर्मचारियों ने बताया कि जैतहरी बलबहरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *