- नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था
- धमाके में आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह की मौत हो गई
- बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के नौ मतदान केंद्रों में हुई 91 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh gariyaband gariaband naxalites blast ied in sensitive polling station of bindranwagarh one soldier martyred: digi desk/BHN/गरियाबंद/ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट किया है। गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान बलिदान हुआ। वहीं बड़े गोबरा के मतदान दल सुरक्षित है।
मतदान पूरा होने के बाद वापस लौट रहे दल इसके चपेट में आ गया है। घायलों को मैनपुर के अस्पताल में लाया जा रहा है। मतदान दल पर नक्सलियों ने किया हमला। आइईडी में पैर रखने के चलते एक जवान शाहिद हो गया है।
पोलिंग पार्टी और ईवीएम मशीन सुरक्षित
रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा से जब पोलिंग पार्टी लौट रही थी तभी नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था। धमाके में आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह की मौत हो गई। पोलिंग पार्टी और ईवीएम मशीन सुरक्षित गरियाबंद पहुंच गई है।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में हुई 91 प्रतिशत मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 70 सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। वहीं गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ बूथों पर तीन बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया। यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है।