Monday , November 25 2024
Breaking News

MP Election: चुनाव प्रचार थमते ही घर-घर पहुंचकर लाड़ली बहनों से मिले शिवराज सिंह चौहान

  1. सुनहरी बाग स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचकर बहनों से की चर्चा
  2. घर में उगाई सब्जियों से भाेजन भी बहनों के साथ किया
  3. शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली

Madhya pradesh bhopal mp election 2023 as soon as the election campaign ended shivraj singh chauhan reached door to door and met the beloved sisters: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार बुधवार शाम से थम गया है।इसके बाद से ही सभी प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार सबह सुनहरी बाग स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचे और लाड़ली बहनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।वह यहां रहने वाली बहन आशा शर्मा के घर पहुंचे और घर में उगाई गई सब्जियों से बनाया गया भोजन भी बहनों के साथ किया। इसके अलावा बहनों के परिवार में बच्चों से भी बातचीत कर उनकी शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के बच्चों से पूछा कि किस कक्षा में पढ़ाई करते हो। एक छात्र ने बताया कि वह वकालात की पढ़ाई कर रहा है। इस बार मुख्यमंत्री ने पूछा कि मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिला है या नहीं । मुख्यमंत्री ने उसे आशीर्वाद देते हुए कहा अच्छे वकील बनो। यहां से मुख्यमंत्री टीलाजमालपुरा में रीता यादव, मोनिका यादव के घर पहुंचे और यहां भी उन्होंने भोजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बुधवार तक दिन रात काम में जुटे थे। गुरुावर को फुरसत में था बहनों ने बुलाया तो मिलने चला आया। बहुत आनंद आ रहा है ।हेमलता बहन का टीला जमालपुरा से फोन आया है उनसे मिलने जा रहा हूं। मुख्यमंत्री ने टीलाजमालपुरा में भोजन करने के बाद दतिया में भोषण के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा कही गई बातों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वेत इतना नीचे उतर सकती हैं यह सोच नहीं सकता हूं।एक्टर बोलना और उसमें फिर कोई फिल्म मोदी के नाम पर बने। कोई मां के नाम पर बने। अब चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या। चुनाव कोई सलमान खान के नाम पर होता है क्या। चुनाव विकास पर जनकल्याण पर होता है। लेकिन, अजब गजब हो गई है कांग्रेस कभी जय और वीरू के चुनाव करवा रहे हैं। कांग्रेस गंभीर नहीं है। हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है। लेकिन, कांग्रेस मनोरंजन कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं ई रिक्शा जब्त

 पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *