Thursday , November 21 2024
Breaking News

MP: सीधी में बोलीं प्रियंका – मैं वादे भूल गई तो मुझे सबक सिखाना, BJP जनता को बेवकूफ समझती है

सीधी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी चरण में बुधवार को सीधी पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार व प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि वोट धर्म के नाम पर नहीं काम के आधार पर दो। नहीं तो नेता अहंकारी हो जाता है। कल अगर मैने विकास नहीं कराया और वादे भूल गई तो मुझे भी सबक सिखाना। उन्होंने कहा कि सबक सिखाना मतदाताओं का दायित्व है।
प्रियंका गांधी ने इस मौके पर किसानों से जुड़ी खाद की समस्या के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश में किसानों को यूरिया देने से चुनाव आयोग ने मना कर दिया है, क्योंकि मोदी जी ने उसमें अपना फोटो चिपका दिया।Ó प्रियंका तय समय 3 बजे की जगह 4.17 बजे सीधी पहुंची। देरी से आने पर उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से माफी मांगी। चूंकि, उन्हें प्रचार के लिए शाम 4.30 बजे तक की ही अनुमति थी, इसीलिए वे सिर्फ 13 मिनट तक ही चुनावी सभा को संबोधित कर पाईं।
भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि बीजेपी जनता को बेवकूफ समझती है। लाड़ली बहना योजना की घोषणा दो महीने पहले क्यों की गई? भाजपा घोषणाएं ये समझकर करती है कि हम जनता को बेवकूफ बना सकते हैं। साढ़े तीन साल में 21 रोजगार ही दिए। रोजगार देंगे भी कहां से? मोदी जी ने सारी बड़ी कंपनियां अपने उद्योगपति मित्रों को दे दीं। उन्होंने कहा कि नेताओं की आदत खराब मत करो, सुधारो, धर्म के नाम पर जो वोट लेने आता है, उसके मन में बैठ गया है कि मैं जनता के लिए एक काम नहीं करूं, लेकिन मुझे धर्म और जाति के नाम पर वोट मिल जाएंगे। आप बच्चों को सुधारते हो, नेताओं को क्यों नहीं सुधार रहे। उनकी आदत खराब मत करो।

प्रदेश की जनता को प्रियंका की गारंटी

  • पुरानी पेंशन लागू करेंगे
  • महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपए
  • रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा
  • 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। 200 यूनिट पर बिल आधा किया जाएगा
  • किसानों का कजज़् माफ किया जाएगा
  • दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी
  • हर महीने 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता
  • गेंहू के लिए 2600 रुपए
  • पिछड़ों को 27 आरक्षण
  • जाति आधारित जनगणना कराएंगे
  • प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 %छूट
  • परिवार समेत 25 लाख तक का मुफ्त बीमा
  • 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
  • सिंचाई के लिए 5 हासज़् पॉवर बिजली मुफ्त
  • कक्षा 1 से 12 तक मुफ्त शिक्षा
  • कक्षा 1 से 8 तक हर महीने 500 रुपए छात्रवृत्ति
  • कक्षा 9 से 10 तक 1000 रुपए छात्रवृत्ति
  • कक्षा 11 से 12 तक 1500 रुपए की छात्रवृत्ति

About rishi pandit

Check Also

Cyber Crime: वकील डिजिटल अरेस्ट, मुंबई क्राइम ब्रांच व CBI अफसर बन धमकाया, कहा- पार्सल में मिला है MDMA ड्रग्स, 16 लाख ठगे

ठगों ने वकील से 16 लाख रुपये ठग लिएवकील को ड्रग्स और मनी लांड्रिंग केस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *