Saturday , November 23 2024
Breaking News

MP Election : BSP सुप्रीमो मायावती ने EVM पर उठाए सवाल, बोलीं- जब से इससे चुनाव हुए, तब से नीचे आया पार्टी का ग्राफ

Madhya pradesh bhind mp election 2023 bsp supremo mayawati raised questions on evm said ever since the elections were held with it the graph of the party has come down: digi desk/BHN/मुरैना/भिंड/ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मुरैना और भिंड में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने ईवीएम से चुनाव पर सवाल उठाए और बसपा का ग्राफ नीचे आने के लिए ईवीएम पर भी दोष मढ़ा।

मंगलवार को बसपा की जनसभाओं को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि लोग यह जरूर सोचते होंगे कि बहुजन समाज पार्टी ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चार बार हुकूमत की है, लेकिन अब इस पार्टी का ग्राफ इतना नीचे क्यों आ गया? बोलीं- इसका जवाब मैं देती हूं, जब तक चुनाव बैलेट पेपर से होता रहा, तब तक हमारी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता रहा है, लेकिन जब से चुनाव ईवीएम से होने लगे हैं, तब से हमारी पार्टी का ग्राफ नीचे आता गया है और भाजपा सत्ता में आ गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि दाल में कुछ तो काला है। ईवीएम पर सवार होकर यह (भाजपा वाले) कब तक सत्ता में आएंगे, जिस दिन ईवीएम का यह सिस्टम फेल हुआ, उस दिन भाजपा धरातल पर आ जाएगी।

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को मुरैना और भिंड में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण ही डा भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न मिलने में देरी हुई।

मायावती ने मुरैना के मेला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र लाती हैं, जो घोषणा करते हैं, वे कभी पूरी नहीं कर पाए, इसीलिए हमारी हमारी पार्टी कभी भी कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती। हम काम करने पर विश्वास रखते हैं। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजनीति में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया है, लेकिन इसमें एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को अलग से कुछ नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

लोकायुक्त ने सवा लाख रिश्वत लेते कांग्रेस पार्षद पति को किया गिरफ्तार

नीमच मध्यप्रदेश के उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह नीमच नगर पालिका में कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *