National congress and brs are anti dalit both parties insulted baba saheb ambedkar says pm narendra modi: digi desk/BHN/हैदराबाद/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिकंदराबाद में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अपने देश में कई सरकारें देखी हैं। हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण और वंचितों को वरीयता देना है। बीजेपी जिस मंत्र पर चलती है। वह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है।
कांग्रेस के कारण बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया
पीएम मोदी ने कहा कि मैं मादिगा समुदाय के लोगों से कहूंगा कि आपको बीआरएस और कांग्रेस से सावधान रहना है। दोनों पार्टी दलित विरोधी हैं। बीआरएस ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस का इतिहास भी ऐसा किया। कांग्रेस के कारण ही बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया।
तेलंगाना सरकार ने 10 सालों में धोखा दिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन 10 सालों में तेलंगाना सरकार ने मादिगा समुदाय सहित सभी को सिर्फ धोखा दिया है। जब तेलंगाना बनने वाला था तो कांग्रेस ने इसमें बाधाएं डाली थी। जब इतने बलिदानों के बाद राज्य का गठन हुआ तो बीआरएस नेता आप लोगों को भूल गए।
दलितों का किया अपमान
उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान आपसे वादा किया गया था। एक दलित व्यक्ति तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनेगा।राज्य बनने के बाद केसीआर दलित लोगों के सपनों को तोड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और बीआरएस एक साथ है। वे पर्दे के पीछे अपना खेल खेलते हैं। उनकी शासन करने की मानसिकता है, जबकि बीजेपी जनता की सेवा के लिए समर्पित है।