Friday , May 3 2024
Breaking News

SA Vs AFG: अफगानिस्तान के विश्व कप का सफर समाप्त, द.अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच

Sports cricket world cup news south africa vs afghanistan cricket score head to head pitch report x factor players probable playing xi dream11: digi desk/BHN/अहमदाबाद/ दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। टीम ने 245 रन का लक्ष्य 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में हासिल कर लिया। रासी वान ने 76* रन की पारी खेली। क्विंटन डीकॉक ने 41 और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए। मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। इस हार के साथ विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया। हालांकि अफगानिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान की पारी

हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने 50 ओवर में 244 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 97 रन की पारी खेली। इसके अलावा रहमत शाह और नूर अहमद ने 26-26 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए जेराल्ड ने 4 विकेट लिए।

एक्स फैक्टर खिलाड़ी

क्विंटन डिकॉक का बल्ला भारत के खिलाफ खामोश रहा। विश्व कप में वह टीम के अहम कड़ी रहे हैं। डिकॉक वनडे विश्व कप के एक एडिशन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते अफ्रीकी बल्लेबाज है। मौजूदा वर्ल्ड कप में वो चार शतक लगा चुके हैं। इब्राहिम जरदान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। हालांकि उनके शानदार पारी के बावजूद टीम हार गई।

दक्षिण अफ्रीका अगर यह मुकाबला जीत जाती है। तो उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। दरअसल अफ्रीका विश्व कप एक एडिशन में सात मुकाबले कभी नहीं जीती है। केशव महाराज वनडे में 50 विकेट लेने से केवल 1 विकेट दूर हैं। ऐसे में वह अफगान के खिलाफ उपलब्धि अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड

वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान का आमना-सामना सिर्फ एक बार हुआ है। इस मेगा टूर्नामेंट में अफ्रीका 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विश्व कप 2019 में हुआ था।

क्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 पिच है। इनमें पांच काली मिट्टी की पिच बनी है। यहां कुछ ओवर्स के बाद पिच बल्लेबाज के मुफीद हो जाती है। यहां खूब चौके और छक्के देखने को मिल सकते हैं। शाम ढ़लने के साथ पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका टीम

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

अफगानिस्तान टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जरदान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजाई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11

  • विकेटकीपर- क्विंटन डीकॉक (उपकप्तान)
  • बल्लेबाज- इब्राहिम जरदान (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, रहमत शाह, एडन मार्करम
  • ऑलराउंडर- मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह ओमरजाई
  • गेंदबाज- कगिसो रबाडा, केशव महाराज, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी

About rishi pandit

Check Also

साबरकांठा में घर पर आए पार्सल में पार्सल में होम थिएटर था, जिसे खोलते ही विस्फोट हो गया, दो की मौत

साबरकांठा गुजरात के साबरकांठा के वडाली तहसील के वेडा छावनी गांव में ऑनलाइन सामान मंगाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *