National these vehicles registered in other states will not be able to enter delhi big decision of delhi government on pollution: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। जहरीली हवा और आसमान में धुंध की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली सहित अन्य सरकाररें कदम उठा रही हैं।
बाहर की एप आधारित टैक्सी पर बैन
बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉफ्रेंस कर अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड एप आधारित टैक्सी की दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दिया है। दिल्ली सरकार ने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है।
ट्रांसपोर्ट विभाग को बैन लगाने का निर्देश
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग को निर्देशित कर दिया है। अब दिल्ली में केवल DL नंबर वाली ही टैक्सियां देखने को मिलेगी। यूपी, हरियाणा या किसी भी अन्य प्रदेश में रजिस्टर्ड टैक्सियों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा।