- सिंधिया ने कहा- कांग्रेस के दो नेताओं की जोड़ी है, छोटा भाई-बड़ा भाई
- सिंधिया ने कहा इनकी नजर केवल कुर्सी पर ही रहती है
- सिंधिया ने कहा-15 महीने की कांग्रेस सरकार ने 26 लाख झूठे प्रमाण पत्र बांटे
Madhya pradesh guna jyotiraditya scindiasaid 15 months congress government distributed 26 lakh false certificates in guna: digi desk/BHN/गुना/ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमल नाथ ने अपनी सरकार बनने से पहले 2018 में मंच से कहा गया था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे अन्यथा मुख्यमंत्री बदल देंगे। उस समय मैं भी मंच पर था, तो मैंने भी भरोसे में उसी बात को दोहराया। लेकिन जब सरकार बनी, तो 15 महीने की कांग्रेस सरकार में किसानों की कर्जमाफी के 26 लाख झूठे प्रमाण पत्र वितरित कर दिए। इतना ही नहीं, मुझसे भी करा दिए। सिंधिया ने मंगलवार को यह बात जिले के मधुसूदनगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस आ गई तो योजनाएं बंद कर देगी
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर रहती, तो क्या लाड़ली बहनों को 1250 रुपये मिल पाते, किसानों को 10 हजार रुपये मिल पाते, लाड़ली बहना आवास योजना मिल पाती। उन्होंने जनता से पूछा कि बताओ सरकार बदलकर ठीक किया या नहीं। लेकिन कांग्रेस आ गई, तो सारी योजनाएं बंद कर देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो नेताओं की जोड़ी है, छोटा भाई-बड़ा भाई। इनकी नजर केवल कुर्सी पर ही रहती है। कुर्सी देखते ही यह कहते हैं कि आजा-आजा। 17 नवंबर को इस जोड़ी को बाय-बाय कर देना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव पार्टियों का नहीं है, बुजुर्गों और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने वाला चुनाव है।