National uttar pradesh noida police gives notice to elvish yadav in connection with snake venom case: digi desk/BHN/नोएडा/ रेव पार्टी में सांप के जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बिग बॉस विनर को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि एल्विश पेश होकर जांच में सहयोग करें।
छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है। नोएडा पुलिस ने सेफरन वेडिंग विला में पार्टी के दौरान सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया।
राजस्थान पुलिस ने की थी पूछताछ
एफआईआर दर्ज होने के बाद एल्विश यादव से कोटा पुलिस ने भी पूछताछ की थी। पुलिस ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान बिस बॉस विनर से पूछताछ की गई। एल्विश के खिलाफ नोएडा में मामला दर्ज है। नोएडा पुलिस को सूचना दी गई। वहां से बताया गया कि मामले में जांच चल रही है। इसके चलते एल्विश को छोड़ दिया गया।