- जिनका बूथ न जीता, वो मेरे पास न आए: दिग्विजय
- पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़ी हिदायत
- राजगढ़ में पार्टी की बैठक में कहा- अब सबकी नहीं सुनूंगा
Madhya pradesh rajgarh digvijay singh gave strict instructions to congress workers whose polling booth does not win will not be heard: digi desk/BHN/राजगढ़/ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़े शब्दों में हिदायत दे डाली। बोले- अब तक बिना भेदभाव के सबकी बात सुनता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब सिर्फ उन्हीं कार्यकर्ताओं की बात सुनूंगा, जो जिनका मतदान केंद्र जीतेगा। जिनके बूथ पर कांग्रेस नहीं जीते, वो मेरे पास किसी काम को कभी न आए।
जिसका मतदान केंद्र जीतेगा, उसी की सुनूंगा
दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह हिदायत राजगढ़ में पार्टी की बैठक में दी, जिसमें मंडल, सेक्टर और बूथ के अध्यक्ष शामिल हुए। यह बैठक विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति और कार्यकर्ताओं को रणनीति के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मैं सिर्फ यह देखकर काम करता हूं कि राजगढ़ से आए हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब जिसका मतदान केंद्र जीतेगा, उसी की सुनूंगा। जिसका मतदान केंद्र नहीं जीतेगा, उसकी बात नहीं सुनी जाएगी। जो काम करेगा, उसके लिए ही मेरे दरवाजे खुले रहेंगे।